Begin typing your search above and press return to search.

CG Amit Baghel News: अमित बघेल के एक बयान से हंगामा! अग्रवाल समाज में भारी आक्रोश उग्र आंदोलन की चेतावनी

CG Amit Baghel News: छत्तीसगढ़ महतारी की मुर्ती तोड़ने का विरोध करते हुए छत्तीसगढ़ क्रांती सेना के अध्यक्ष अमित बघेल ने आपत्तीजनक टिप्पणी की जिससे बिलासपुर अग्रवाल समाज में भी भारी आक्रोश देखा जा रहा है. समाज के लोगों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

CG Amit Baghel News: अमित बघेल के एक बयान से हंगामा! अग्रवाल समाज में भारी आक्रोश उग्र आंदोलन की चेतावनी
X
By Anjali Vaishnav

CG Amit Baghel News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मुर्ती तोड़ने का मामला अब तुल पकड़ता जा रहै है, छत्तीसगढ़ महतारी मुर्ती तो दोबारा लग गई लेकिन अब एक नया विवाद सामने आ रहा है, विरोध के दौरान अमित बघेल ने अग्रवाल और सिंधी समाज के लोगों के पूजनीय के खिलाफ आपत्तीजनक बातें कह दी, जिससे नाराज समाज अब आंदोलन की तैयारी कर रहा है.

दरअसल छत्तीसगढ़ क्रांती सेना के अध्यक्ष अमित बघेल ने मुर्ती तोड़ने के विरोध प्रदर्शन करते हुए अग्रवाल सामाज और सिंधी समाज के महापुरूषों के खिलाफ कुछ ऐसा कह दिया की मामला और भी ज्यदा बिगड़ने लगा, अमित बघेल ने दोनों ही समाज के महापुरूषों के खिलाफ आपत्तीजनक बातें कह दी, जिससे लगातार हर जगह समाज के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, बता दें कि पहले ही रायपुर के तेलीबांधा थाने में अमिक बघेल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, इसी कड़ी में बिलासपुर अग्रवाल समाज भी इसका जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है.

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

बुधवार 29 अक्टूबर को भगवान श्री राम के वंशज, महाराजा अग्रसेन के खिलाफ अमर्यादित, अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में बिलासपुर अग्रवाल सभा ने भी रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन करते हुए, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम बिलासपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा साथ ही महाराजा अग्रसेन पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले अमित बघेल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग भी की है।

अग्रवाल समाज में आक्रोश

अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शिव अग्रवाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अमित बघेल ने महाराजा अग्रसेन जी के खिलाफ अशोभनीय एवं अमर्यादित शब्दों का उपयोग करते हुए जानबूझकर टिप्पणी की है। जिसे अग्रवाल सभा में काफी आक्रोश है। इसके अलावा सिंधी समाज के आराध्य देवता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। महापुरुष स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय जी के खिलाफ भी छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अमित बघेल ने अशोभनीय टिप्पणी की गई है। आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते हुए बयान जारी किया गया है। इसके विरोध में अग्रवाल सभा के सभी पदाधिकारी एवं समाज के सदस्य कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर दोषी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

अग्रवाल सभा के सचिव सुनील सोथलिया ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार ने महाराजा अग्रसेन जी पर एक डाक टिकट जारी किया है और बिलासपुर में पुराना बस स्टैंड से अग्रसेन चौक तक सड़क का नामकरण भी महाराजा अग्रसेन के नाम से किया गया है। लेकिन कुछ और आसामाजिक तत्व देश प्रदेश में समाज के लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं । ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना चाहिए। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अमित बघेल ने प्रदेश एवं समाज में धार्मिक वैमनस्यता फैलाने का काम किया है। जिससे शांति व्यवस्था पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा। धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले के खिलाफ जिला प्रशासन तथा राज्य सरकार कड़ी कार्रवाई करें। अग्रवाल सभा ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

मीडिया प्रभारी मनीष अग्रवाल ने सामाजिक महापुरुषों के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर अमित बघेल के द्वारा अपनी ओक्षी मानसिकता का परिचय दिया है यह व्यक्ति पूर्व में भी इस प्रकार की सामाजिक जन भावनाओं को भड़काने का कार्य करते आ रहा है छत्तीसगढ़ सरकार शासन और प्रशासन से यह मांगहै की छत्तीसगढ़ राज्य आपसी भाईचारा शांत प्रिया राज्य है लेकिन कुछ लोग गंदी राजनीति के परिचायक प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैलाने वाले तथा महाराजा अग्रसेन महाराज के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करने वाले जानबूझकर शांति भंग करने वाले अमित बघेल के खिलाफ जन भावना भड़काने की धारा के तहत तत्काल कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाए ताकि इस प्रकार के बयान बाजी की पुनरावृत्ति ना हो प्रदेश शहर और समाज में शांति व्यवस्था कायम रहे

ये रहे मौजूद

ज्ञापन सौंपने के लिए प्रमुख रूप से अग्रवाल समाज के शिवकुमार अग्रवाल सुनील संथालिया उमेश मुरारका मनीष अग्रवाल अंकुर अग्रवाल संतोष अग्रवाल चतुर्भुज अग्रवाल रमेश अग्रवाल जयप्रकाश मित्तल राजेश अग्रवाल मुकेश अग्रवाल मुकुंद अग्रवाल अरुण बजाज कपिल जाजोदिया मॉनेल अग्रवाल श्याम सुंदर जाजोदिया किशन बुढ़िया संजय अग्रवाल पवन अग्रवाल विष्णु अग्रवाल गोपाल अग्रवाल विकास केजरीवाल विनोद मित्तल बलराम जलन आनंद खेमका राजू केडिया सुनील सुल्तानिया बंटी पोद्दार सुमित अग्रवाल मुकेश अग्रवाल अंशुमान जाजोदिया महेंद्र अग्रवाल महेश गुप्ता चंदन अग्रवाल विनीत मित्तल अनिल अग्रवाल जुगल अग्रवाल मयंक अग्रवाल अमित रामपुरिया अंकित अग्रवाल अनन्या बजाज मनित अग्रवाल विवेक अग्रवाल आशीष अग्रवाल रितेश अग्रवाल अनुराग अग्रवाल अतुल बजाज सुभाष अग्रवाल दिनेश मुरारका सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के लोग मौजूद रहे.

Next Story