Begin typing your search above and press return to search.

CG Advocate general Appoint: CG नियुक्ति ब्रेकिंग: विवेक शर्मा बनाए गए नए महाधिवक्ता, प्रफुल्ल भारत का इस्तीफा स्वीकार, देखिए आदेश

CG Advocate general Appoint: विधि विधायी विभाग ने अधिसूचना जारी कर एडिशनल एडवोकेट जनरल विवेक शर्मा को एडवोकेट जनरल के पद पर पदस्थ कर दिया है। इसके पहले पूर्व महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत का त्यागपत्र स्वीकार किया गया।

CG Advocate general Appoint: CG नियुक्ति ब्रेकिंग: विवेक शर्मा बनाए गए नए महाधिवक्ता, प्रफुल्ल भारत का इस्तीफा स्वीकार, देखिए आदेश
X
By Radhakishan Sharma

CG Advocate general Appoint: रायपुर। बिलासपुर हाई कोर्ट में राज्य शासन का पक्ष रखने के लिए विधि विधायी विभाग ने अतिरिक्त महाधिवक्ता विवेक शर्मा को महाधिवक्ता के पद पर नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है। प्रमुख सचिव विधि और विधायी विभाग सुषमा सावंत ने जारी आदेश में लिखा है कि भारत का संविधान के अनुच्छेद 165 के खण्ड (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, एतद्वारा, विवेक शर्मा, अतिरिक्त महाधिवक्ता, बिलासपुर को उनके पदभार ग्रहण करने के दिनांक से छत्तीसगढ़ राज्य के महाधिवक्ता के रूप में नियुक्त करते हैं।

बता दें कि पूर्व महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत का इस्तीफा को स्वीकार करने के साथ ही नए महाधिवक्ता की नियुक्ति राज्य शासन ने कर दी है। महाधिवक्ता राज्य शासन की ओर से हाई कोर्ट में दायर होने वाले मामले में पक्ष रखते हैं। वर्तमान में महाधिवक्ता कार्यालय में छह एडिशनल एजी, सात डिप्टी एजी,12 गर्वनमेंट एडवोकेट, 11 डिप्टी गर्वनमेंट एडवोकेट और तकरीबन 100 पैनल लॉयर कार्यरत हैं।

देखिए आदेश







Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story