Begin typing your search above and press return to search.

CG Administration News: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यभार में हुआ बदलाव

CG Administration News: छत्तीसगढ़ के धमतरी और बिलासपुर जिले में प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया गया है। अधिकारियों के पदभार और दायित्वों में परिवर्तन किया गया है।

CG Administration News: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यभार में हुआ बदलाव
X
By Radhakishan Sharma

CG Administration News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले और धमतरी जिले में प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया गया है। मस्तूरी के अतिरिक्त तहसीलदार रोशन साहू को बेलगहना का तहसीलदार बनाया गया था। वही नायब तहसीलदार पचपेड़ी पूनम कन्नौजे को सीपत में संलग्न किया गया है।

धमतरी में भी हुआ बदलाव

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अपर कलेक्टर रीता यादव को प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड पद पर पदस्थ किए जाने के फलस्वरूप पूर्व में जारी कार्यालयीन कार्य विभाजन आदेश में संशोधन करते हुए जिले में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के मध्य कार्यों का पुनर्वितरण अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक निर्धारित किया गया है।

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा द्वारा जारी संशोधित आदेश के अनुसार अधिकारियों को दिए गए विभागों तथा दायित्वों का कार्य संपादन करना होगा।

जारी संशोधित ताजा आदेशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव को पंचायत एवं ग्रामीण विकास, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, शिक्षा मिशन एवं सेजस, पर्यटन, कौशल विकास, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछलीपालन, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, आयुष, PMGSY, DMF सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों का प्रभार सौंपा गया है।

अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी इंदिरा देवहारी जिले में कानून-व्यवस्था, लाइसेंस, राजस्व, जेल, सूचना का अधिकार, विवाह पंजीयन, परिवहन, खाद्य, जाति अत्याचार निवारण अधिनियम, वरिष्ठ लिपिक शाखा सहित अनेक दायित्वों का निर्वहन करेंगी।

अपर कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी को वित्त, स्थापना, नाजरात, नजूल, निर्वाचन, परीक्षा शाखा, स्टेशनरी, लोकसभा-विधानसभा प्रश्न, राजस्व निरीक्षण तथा अन्य व्यवस्थापकीय कार्यों का दायित्व सौंपा गया है।

संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा.) प्रीति दुर्गम को नगरी अनुभाग का पूर्ण प्रभार, जबकि नभ सिंह कोशले को कुरूद एवं मगरलोड का राजस्व एवं दंडाधिकारी कार्य सौंपा गया है।

डिप्टी कलेक्टर डॉ. कल्पना ध्रुव को समाज कल्याण विभाग का प्रभार देते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा आईटी/ई-गवर्नेंस संबंधित दायित्व सौंपे गए हैं। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती बेरनादत्त एक्का को DMF एवं CSR नोडल अधिकारी, खनिज शाखा, अधोसंरचना उन्नयन, आबकारी, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं WCD योजनाओं के सहायक नोडल अधिकारी सहित विभिन्न शाखाओं का कार्यभार दिया गया है।

डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार मरकाम को राजस्व शाखा, राहत एवं पुनर्वास, रेडकास, राजस्व लेखा, कृषि-संबंधित सहायक नोडल दायित्व एवं अन्य राजस्व कार्य सौंपे गए हैं। डिप्टी कलेक्टर पीयूष तिवारी को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी का सम्पूर्ण प्रभार के साथ जिला सत्कार अधिकारी, अनुभाग क्षेत्र के लिए भू-अर्जन अधिकारी और मंडी धमतरी का दायित्व सौंपा गया है।

देखें आदेश



Next Story