Begin typing your search above and press return to search.

CG Accident News: CG में 3 की मौत...खड़े ट्रक से जा टकराए बाइक सवार दो ITI स्टूडेंट्स, तो एक की ट्रक के नीचे आने से गई जान

Truck Se Takraye ITI Student: मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी: छत्तीसगढ़ में नए साल की शुरुआत में हुए सड़क हादसों ने कई परिवारों की खुशियों को मातम में बदल दिया। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में 2 ITI स्टूडेंट सहित तीन की मौत हो गई है।

CG Accident News: CG में 3 की मौत...खड़े ट्रक से जा टकराए बाइक सवार दो ITI स्टूडेंट्स, तो एक की ट्रक के नीचे आने से गई जान
X
By Chitrsen Sahu

Truck Se Takraye ITI Student: मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी: छत्तीसगढ़ में नए साल की शुरुआत में हुए सड़क हादसों ने कई परिवारों की खुशियों को मातम में बदल दिया। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में 2 ITI स्टूडेंट सहित तीन की मौत हो गई है।

खड़े ट्रक से जा टकराए ITI स्टूडेंट्स

पहला हादसा मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में हुआ है। यहां बाइक सवार दो ITI स्टूडेंट्स खड़े ट्रक से जा टकराए। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। दोनों दोस्तों की अर्थी एक साथ उठने से गांव में मातम का माहौल बन गया।

एक साथ उठी दोनों दोस्तों की अर्थी

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में हुआ। बताया जा रहा है कि कंदाडी गांव में रहने वाले सेवन चिराम और फकीर खरे 1 जनवरी की शाम खरखरा बांध से पिकनीक मनाकर लौट रहे थे, तभी मेटेपार गांव के पास खड़े ट्रक से उनकी बाइक जा टकराई। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद गांव लाया गया और जब दोनों की अर्थी एक साथ उठी, तो पूरा गांव गमगीन हो उठा।

ट्रक से गिरकर चक्के के नीचे आया युवक

वहीं दूसरा हादसा दुर्ग जिले में हुआ है। यहां एक युवक ट्रक से गिरने के बाद उसके चक्के के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई भी शुरु कर दी है।

दो दोस्त के साथ घुमकर लौट रहा था पुनीत

यह हादसा धमधा थाना क्षेत्र में 2 जनवरी को हुआ है। बताया जा रहा है कि भिलाई का रहने वाला पुनीत साहू अपने दो दोस्तों के साथ घुमने गया था। वापसी में वो ट्रक में बैठकर आ रहा था और उसके दोस्त पीछे बाइक पर आ रहे थे। इसी दौरान पुनीत धमधा-बेमेतरा मेन रोड पर स्थित बड़े पूल के पास ट्रक से गिर गया और चक्के के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।


Next Story