CG Accident News: CG में 4 की मौत...दो अलग-अलग हादसों में गई जान, ट्रेलर ने बाइक सवारों को रौंदा, तो ट्रक ने कार को मारी टक्कर
CG Me Sadak Hadsa: बालोद: छत्तीसगढ़ से लगातार सड़क हादसे (CG Me Sadak Hadsa) की खबर सामने आ रही है। इसी कड़ी में ताजा मामला बालोद और सूरजपुर जिले से सामने आया है। यहां दो अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

CG Accident New
CG Me Sadak Hadsa: बालोद: छत्तीसगढ़ से लगातार सड़क हादसे (CG Me Sadak Hadsa) की खबर सामने आ रही है। इसी कड़ी में ताजा मामला बालोद और सूरजपुर जिले से सामने आया है। यहां दो अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्रक और कार के बीच हुई जबरदस्त टक्कर
पहला हादसा बालोद जिले में हुआ है। यहां ट्रक और कार के बीच आमने सामने जबरदस्त टक्कर हुई है। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
हादसे में दो लोगों की मौत, दो लोग हुए घायल
यह हादसा डौंडी थाना क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है कि ट्रक लौह अयस्क भरकर कच्चे माइंस से रायपुर की तरफ जा रही थी, तभी ट्रक ने सोमवार तड़के डौंडी नगर के कॉलेज के पास सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
ट्रेलर ने बाइक सवारों को रौंदा
दूसरा हादसा सूरजपुर जिले में हुआ है। यहां कोयला लोड ट्रेलर ने बाइक सवारों को रौद दिया। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देकर ट्रेलर चालक फरार हो गया। इधर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
फरार ट्रेलर चालक की तलाश में जुटी पुलिस
यह हादसा भटगांव थाना क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो युवक रविवार दोपहर को भटगांव से विश्रामपुर की ओर जा रहे थे, तभी ट्रेलर ने लक्ष्मीपुर गांव में संकरी पुलिया के पास उन्हें रौंद दिया। इस हादसे में विक्की राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई, जो कि कमलापुर का रहने वाला था। वहीं शिवमंगल राजवाड़े ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। इधर पुलिस ने फरार ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
