Begin typing your search above and press return to search.

CG Accident News: CG में फॉरेस्ट बीट गार्ड सहित दो की मौत...बाइक दुर्घटना में गई 1 की जान, तो ट्रक में जा घुसी बोलेरो, दो की हालत गंभीर

Forest Beat Guard Ki Maut: बीजापुर: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन कहीं न कहीं से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इसी कड़ी में बीजापुर और जशपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। कहीं बाइक दुर्घटना की शिकार हो गई, तो कहीं बोलेरो खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में फॉरेस्ट बीट गार्ड सहित दो की मौत (Forest Beat Guard Ki Maut) हो गई है।

CG Accident News: CG में फॉरेस्ट बीट गार्ड सहित दो की मौत...बाइक दुर्घटना में गई 1 की जान, तो ट्रक में जा घुसी बोलेरो, दो की हालत गंभीर
X

CG Accident News:

By Chitrsen Sahu

Forest Beat Guard Ki Maut: बीजापुर: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन कहीं न कहीं से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इसी कड़ी में बीजापुर और जशपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। कहीं बाइक दुर्घटना की शिकार हो गई, तो कहीं बोलेरो खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में फॉरेस्ट बीट गार्ड सहित दो की मौत (Forest Beat Guard Ki Maut) हो गई है।

फॉरेस्ट बीट गार्ड की मौत

पहला हादसा बीजापुर जिले में हुआ है। यहां ड्यूटी से घर जा रहा बाइक सवार फॉरेस्ट बीट गार्ड सड़क हादसे का शिकार हो गया, इस सड़क हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

बाइक हुई दुर्घना का शिकार

मृतक की पहचान संदीप राणा के रूप में की गई है, जो कि बारसुर के आरपुंड का रहने वाला था और बीजापुर के RES कॉलोनी में रहकर पेंकराम गांव में फॉरेस्ट बीट गार्ड के पद पर काम कर रहा था। बिती रात संदीप राणा ड्यूटी से घर लौट रहा था, तभी वो हादसे का शिकार हो गया। उसकी बाइक मुर्किनार के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

बोलेरो सवार एक की मौत दो गंभीर

वहीं दूसरा हादसा जशपुर जिले में हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार बोलेरो खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इस हादसे में बोलेरो सवार एक की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खड़े ट्रक से जा टकराई तेज रफ्तार बोलेरो

यह हादसा पत्थलगांव थाना क्षेत्र में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, बोलेरो में करु महुआ और विलास ठाकुर सहित तीन लोग सवार थे। 7 जनवरी की रात वे पत्थलगांव से अपने गांव लौट रहे थे, तभी बोलेरो अनियंत्रित होकर नेशनल हाइवे 43 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में बोलेरो चालक विलास ठाकुर की मौत हो गई। वहीं करु महुआ सहित दो गंभीर है, जिन्हें सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती कराया गया है।

Next Story