CG Accident News: ग्रामीणों से भरी पिकअप को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, तीन ग्रामीणों की मौके पर मौत, चार घायल, ट्रक चालक भी फंसा
CG Accident News: पिकअप में बैठकर बाजार जा रहे ग्रामीणों को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक का ब्रेक फेल होने के चलते यह हादसा हुआ। दुर्घटना में तीन ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं चार घायल हैं। ट्रक चालक भी दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में फंसा है।

CG Accident News: जगदलपुर। जगदलपुर जिले में झीरम घाटी में नेशनल हाईवे क्रमांक–30 पर स्थित कांगेर वैली नेशनल पार्क में दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वही चार घायल हो गए। पिकअप में बैठकर बाजार जा रहे ग्रामीणों को पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार ग्रामीण घायल हैं। इसके अलावा ट्रक चालक भी ट्रक में फंसा हुआ है। मामला दरभा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह 11:00 बजे झीरम घाटी के पास हुई। जगदलपुर की ओर से 7 ग्रामीण पिकअप में सवार होकर पखनार बाजार जा रहे थे। इसी मार्ग पर सुकमा की ओर एक ट्रक भी पिकअप के पीछे-पीछे जा रहा था। नेशनल हाईवे क्रमांक 30 में कांगेर वैली नेशनल पार्क के पास जब दोनों गाड़ियां पहुंची थी तो ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। ट्रक की रफ्तार तेज थी जिसके चलते ट्रक नियंत्रित नहीं हो सका और पीछे से जाकर ट्रक पिकअप में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के सामने के हिस्से के भी परखच्चे उड़ गए और ट्रक चालक ट्रक में ही फंस गया।
वही इस खतरनाक एक्सीडेंट में तीन ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल होगए। हादसे की सूचना मिलते ही दरभा थाना प्रभारी चाणक्य नाग पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं ट्रक चालक को निकालने के लिए रेस्क्यू कार्य जारी है। गैस कटर मंगवा कर ट्रक को काटा जा रहा है। वहीं मृतकों तथा घायलों के परिजनों का पता लगा उन्हें सूचित किया जा रहा है। मृतकों के परिजनों के आने के बाद उनका पीएम किया जाएगा।
वहीं इस हादसे के बाद झीरम घाटी में नेशनल हाईवे क्रमांक 30 में दोनों तरफ ट्रेफिक जाम हो गया। पुलिस किसी तरह जाम खुलवाने में लगी है। क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को बीच सड़क से हटाया जा रहा है। वहीं हादसे के बाद क्षेत्र में लोगों की नाराजगी देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि घाटी क्षेत्र में सड़क संकरी है और नेशनल पार्क होने के चलते यहां सड़क चौड़ी नहीं की जा सकती। घाटी क्षेत्र होने के कारण अक्सर यहां तेज रफ्तार के कारण सड़क हादसे होते हैं।
