CG Accident News: नगर निगम की कचरा गाड़ी ने स्कूटी सवार तीन दोस्तों को कुचला, 2 लोगों की मौत, 1 घायल
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. नगर निगम की गाड़ी ने की लापरवाही से दो लोगों की जान चली (Durg Accident News) गयी. नगर निगम की गाड़ी ने एक स्कूटी सवार तीन दोस्तों को कुचल दिया. इस हादसे युवक-युवती की मौत हो गयी. जबकि एक युवती घायल है.

Durg Accident News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. नगर निगम की गाड़ी ने की लापरवाही से दो लोगों की जान चली (Durg Accident News) गयी. नगर निगम की गाड़ी ने एक स्कूटी सवार तीन दोस्तों को कुचल दिया. इस हादसे युवक-युवती की मौत हो गयी. जबकि एक युवती घायल है.
कचरा ट्रक ने तीन लोगों को कुचला
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. पटेल चौक कलेक्ट्रेट के सामने हादसा हुआ है. जहाँ नगर निगम की कचरा ट्रक ने स्कूटी से जा रहे तीन लोगों को कुचल दिया. जिसमे दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक घायल है. मृतको की पहचान अटल आवास के रहने वाले खिलेश्वर साहू (25 साल) और सलमा (25 साल) के रूप में हुई है. सहेली कुमोदनी गोड़ घायल है.
दो लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक़, सक्कोति स्वर दोस्त गंजपारा रोड से इंदिरा मार्केट की ओर जा रहे थे और नगर निगम दुर्ग का कचरा ट्रक (CG 07 CZ 4314) मालवीय रोड की ओर डंपिंग यार्ड जा रहा था. इसी बीच उसने स्कूटी सवार तीन दोस्तों को कुचल दिया. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
चालक गिरफ्तार
घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जबकि घायल को इलाज के लिए भेजा गया. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उसका मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
