CG Accident News: CG में दो सगे भाईयों सहित 3 की मौत : दो बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत, तो हाइवा के नीचे दबने से गई चालक की जान
CG Accident News: कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर और जांजगीर चांपा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। कांकेर में दो बाइक आपस में टकरा गई। इस हादसे में दो भाईयों की मौत हो गई, तो वहीं जांजगीर चांपा में हाइवा पलटने से चालक की दबकर मौत हो गई। इस घटना से सनसनी फैल गई है।

CG Accident News
CG Accident News: कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर और जांजगीर चांपा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। कांकेर में दो बाइक आपस में टकरा गई। इस हादसे में दो भाईयों की मौत हो गई, तो वहीं जांजगीर चांपा में हाइवा पलटने से चालक की दबकर मौत हो गई। इस घटना से सनसनी फैल गई है।
बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत
पहला हादसा कांकेर जिले में हुआ है। यहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दरअसल, यहां दो बाइकों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। वहीं एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपस में टकराई तेज रफ्तार बाइक
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा मंगलवार सुबह पखांजूर में हुआ। पीवी 9 मार्ग पर दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक पर सवार दो भाई सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पखांजूर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दो भाईयों की मौत हो गई। वहीं अन्य बाइक सवार का इलाज जारी है। पुलिस ने भी मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
हाइवा पलटने से चालक की मौत
वहीं दूसरा हादसा जांजगीर चांपा जिले के मड़वा पावर प्लांट में हुआ है। यहां एक हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने प्लांट में पहुंचकर मुआवजे की मांग की और मुआवजे के आश्वासन के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। साथ ही पुलिस ने आगे की जांच शुरु कर दी है।
आगे की जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान प्रहलाद पटेल के रूप में की गई है, जो कि जर्वे (ब) का रहने वाला था। 12 जनवरी की रात प्रहलाद प्लांट से राखड़ लेकर निकलने ही वाला था कि इतने में हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके नीचे प्रहलाद पटेल आ गया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने प्लांट में पहुंचकर मुआवजे की मांग की और मुआवजे के आश्वासन के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। साथ ही पुलिस ने आगे की जांच शुरु कर दी है।
