Begin typing your search above and press return to search.

CG Accident News: CG में तीन दिनों में 3 की मौत...कहीं हाईवा ने युवक को रौंदा, तो कहीं ट्रक के नीचे आया ऑटो सवार

Chhattisgarh Me Tin Din Me Tin Sadak Hadse: रायपुर: छत्तीसगढ़ से रोजाना सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इसी कड़ी में पिछले तीन दिनों में छत्तीसगढ़ के तीन अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है। रायपुर में अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को कुचल दिया, अंबिकापुर में ऑटो सवार ट्रक के नीचे आ गया और दुर्ग में युवक को हाईवा ने रौंद दिया।

CG Accident News: CG में तीन दिनों में 3 की मौत...कहीं हाईवा ने युवक को रौंदा, तो कहीं ट्रक के नीचे आया ऑटो सवार
X

CG Accident News

By Chitrsen Sahu

Chhattisgarh Me Tin Din Me Tin Sadak Hadse: रायपुर: छत्तीसगढ़ से रोजाना सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इसी कड़ी में पिछले तीन दिनों में छत्तीसगढ़ के तीन अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है। रायपुर में अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को कुचल दिया, अंबिकापुर में ऑटो सवार ट्रक के नीचे आ गया और दुर्ग में युवक को हाईवा ने रौंद दिया।

रायपुर में बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने कुचला

पहला हादसा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुआ है। यहां एक बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। इसी के साथ ही अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरु कर दी है।

मॉर्निंग वॉक पर निकाला था बुजुर्ग

यह हादसा टिकरापारा थाना क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग शनिवार सुबह संतोषी नगर रिंग रोड पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अज्ञात वाहन की तालाश में जुट गई है।

अंबिकापुर में ट्रक के नीचे आया ऑटो चालक

वहीं दूसरा हादसा अंबिकापुर जिले में हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस टक्कर से ऑटो चालक रोड पर गिर गया और वह ट्रक के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मरच्युरी में रखवाया और जांच शुरु कर दी है।

ट्रक ने नीचे आने से मौके पर ही हुई मौत

यह हादसा गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुआ है। मृतक की पहचान विकास पासवान के रूप में की गई है, जो कि गंगापुर में अपने जीजा के साथ रहकर ऑटो चलाता था। शुक्रवार शाम जब वह बनारस रोड में अंबिकापुर की तरफ आ रहा था, तभी ट्रक ने चठिरमा के पास उसे टक्कर मार दी, जिससे वो रोड पर गिर गया और ट्रक के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

दुर्ग में हाईवा ने बाइक सवार को रौंदा

इसके साथ ही तीसरी घटना दुर्ग जिले में हुआ है। यहां एक हाईवा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने भी हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज

यह हादसा पाटन थाना क्षेत्र में हुआ है। मृतक की पहचान अर्क सिंह के रूप में की गई है, जो कि शासकिय अस्पताल स्थित क्वार्टर में रहता था। गुरुवार की रात वह शंकराचार्य अस्पताल में भर्ती अपनी दादी को देखकर लौट रहा था, तभी दैमार गांव के पास हाईवा ने उसे रौंद दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। 9 जनवरी की रात उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इधर पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है ।

Next Story