CG Accident News: CG में तेज रफ्तार का कहर: पुलिसकर्मी ने कार से युवक को मारी टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर
Chhattisgarh Accident News: जशपुर: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे (Chhattisgarh Accident News) रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इसी कड़ी में जशपुर और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में भी भिषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।

CG Accident News
Chhattisgarh Accident News: जशपुर: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे (Chhattisgarh Accident News) रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इसी कड़ी में जशपुर और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में भी भिषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
कार की टक्कर से एक युवक की मौत
पहला हादसा जशपुर जिले में हुआ है। यहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दरअसल, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फरार कार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
यह हादसा पत्थलगांव थाना क्षेत्र में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, बाइक पर सवार होकर जब दो युवक मंगलवार को कहीं जा रहे थे, तभी पत्थलगांव के पास तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की तो मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर पुलिस ने घटना के बाद से फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिसकर्मी ने कार से स्कूटी सवार को मारी टक्कर
वहीं दूसरा हादसा सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में हुआ है। यहां पुलिसकर्मी ने कार से दो बैरिकेड को टक्कर मार दी। इसके बाद स्कूटी सवार एक युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक को गंभीर चोटे आई है, जिसके कारण उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस की ओर से कार चालक को थाने ले जाने और घायल की मदद नहीं करने से स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन भी किया।
बैरिकेड को ठोकते हुए डिवाइडर से टकराई कार
यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मी कली राम कुर्रे मंगलवार की रात कार से कलेक्ट्रेट चौक के पास पहुंचे। इसी दौरान उसने स्कूटी सवार उजय उर्फ बबलू बरेठ को टक्कर मार दी। इसके बाद दो बैरिकेड को ठोकते हुए डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिसकर्मी पर नशे में होने का आरोप
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिसकर्मी को अपने वाहन में बिठाकर थाने ले गई, लेकिन घायल को वहीं छोड़ दिया। ये देखकर स्थानीय लोग नाराज हो गए। उनका आरोप है कि कार में सवार पुलिसकर्मी नशे में था। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने, FIR दर्ज करने और निष्पक्ष जांच की मांग की। फिलहाल स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए राधा कृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया है।
