Begin typing your search above and press return to search.

CG Accident News: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, शिक्षक समेत 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 8 लोग घायल

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. जिसमे एक शिक्षक (Chhattisgarh Accident News) शामिल है.

CG Accident News: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, शिक्षक समेत 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 8 लोग घायल
X
By Neha Yadav

Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. जिसमे एक शिक्षक (Chhattisgarh Accident News) शामिल है. जबकि हादसे में आठ लोग घायल हो गए हैं. घायलों में तीन की हालत गंभीर है.

जानकारी के मुताबिक़, घटना धमतरी और जांजगीर-चांपा जिले की है. धमतरी जिले में दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गयी जिसमे एक शिक्षक की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीँ, जांजगीर-चांपा जिले में एक मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. जिसमे ड्राइवर की मौत हो गयी. जबकि पांच लोग घायल हो गए.

धमतरी में शिक्षक की मौत

पहली घटना धमतरी जिले के गगरा पुल के पास हुई है. मृतक की पहचान कोटगांव निवासी हेमंत नेताम के रूप में हुई है. मृतक हेमंत नेताम एक शिक्षक है. हेमंत नेताम संबलपुर से नहावन कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे हे. वे बाइक से आ रहे थे. इसी बीच सामने से एक तेज रफ्तार बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी मौके पर मौत हो गया. जबकि बाइक पर सवार अन्य लोग घायल हो गए.

इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. घायलों में दो महिला और एक पुरुष शामिल है. जबकि मृतक शिक्षक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. फ़िलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

जांजगीर-चांपा में ड्राइवर की मौत

दूसरी घटना, जांजगीर-चांपा के सारागांव थाना क्षेत्र की है. हादसा ग्राम कमरीद के पास हुआ है. जहाँ एक मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. हादसा इतना भयानक था कि ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि वाहन में सवार पांच लोग घायल हो गए. हादसे के लोगों की चीख पुकार मच गयी. घटना की सूचना मिलते सारागांव पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए बीडी महंंत अस्पताल भेजा गया. वही मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story