Begin typing your search above and press return to search.

CG Accident News: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. कांकेर जिले में बाइक सवार दो लोगों की मौत (Kanker Accident News) हो गयी.

CG Accident News: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की हुई दर्दनाक मौत
X
By Neha Yadav

Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. कांकेर जिले में बाइक सवार दो लोगों की मौत (Kanker Accident News) हो गयी. जबकि रायगढ़ जिले में काम से लौट रहे दो भाइयों की मौत (Raigarh Accident News) हो गयी. वहीँ, बिलासपुर में एक युवक की मौत हो गयी.

कांकेर में दो लोगों की गयी जान

पहली घटना कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र की है. फरसकोट के पास मोड़ के पास हादसा हुआ है. एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान थेमा डौंडी के रहने वाले जोहार सिंह पटेल(55) और उसके साथी अशोक कुमार पटेल पिता इतवारू(50) के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक़, जोहार सिंह पटेल(55) अपने साथी अशोक कुमार पटेल और अन्य लोगों के साथ बाइक में सवार होकर अंतागढ़ गए थे. जोहार सिंह पटेल और अशोक कुमार पटेल एक बाइक में थे और अन्य तीन दूसरे बाइक में थे. जोहार सिंह पटेल अपने भतीजे की शादी के लिए लकड़ी देखने के लिए अंतागढ़ गए थे.

इसी बीच लड़की देखने के बाद सभी लौट रहे थे. इसी बीच उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बुरी तरह घायल हो गए. जोहार सिंह पटेल और अशोक कुमार पटेल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

रायगढ़ जिले में दो भाइयो की मौत

वहीँ, दूसरी घटना रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र की है. रात करीब 9 बजे रैबार के पास हादसा हुआ है. दो बाइक सवार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गए जिससे उनकी मौत हो गयी. मृतकों की पहचान राजेन्द्र कुमार सिदार (33) और राजीव लोचन सिदार (26) के रूप में हुई है. दोनों पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठेंगागुड़ी के रहने वाले थे.

राजेन्द्र कुमार सिदार (33) और राजीव लोचन सिदार (26) दोनों भाई थे. दोनों भाई सीसीटीवी लगाने का काम करते थे. सोमवार सुबह दोनों काम से बाइक से रायगढ़ गए हुए थे. शाम को दोनों काम के बाद घर लौट रहे थे. दोनों एक ही बाइक से आ रहे थे. इसी बीच रात करीब 9 बजे रैबार के पास अंधेरे में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक खड़ी थी. ट्रक बिना इंडिकेटर के खड़ी थी. तभी बाइक ट्रक को न देख पाने की वजह से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी दोनों बुरी तरह घायल होकर बेहोश हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही दोनों की मौत हो गई. दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया गया है. वहीँ पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बिलासपुर में एक युवक की मौत

तीसरी घटना बिलासपुर के कोनी पुलिस क्षेत्र की है. रतनपुर–बिलासपुर नेशनल हाइवे पर हादसा हुआ है. घटन बुधवार सुबह की है. बुधवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को कुचल दिया. हादसा इतना भीषण था कि शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. फ़िलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है.





Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story