CG Accident News: छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार का कहर! अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, कई घायल
CG Accident News: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा हो (CG Accident News) गया. अलग अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. कोरिया जिले में दर्दनाक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गयी. जिसमे बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गयी. वहीँ, कोरबा जिले में एक और कवर्धा जिले में एक युवक की मौत हो गयी.

CG Accident News
CG Accident News: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा हो (CG Accident News) गया. अलग अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. कोरिया जिले में दर्दनाक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गयी. जिसमे बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गयी. वहीँ, कोरबा जिले में एक और कवर्धा जिले में एक युवक की मौत हो गयी.
सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरायी बाइक
पहली घटना चरचा थाना क्षेत्र की है. हादसा नेशनल हाईवे 43, अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ मुख्य मार्ग पर हुआ है. 8 अक्टूबर की रात में हादसा हुआ है. बिशुनपुर के रहने वाले दो युवक बाइक में सवार होकर बैकुंठपुर की ओर से वापस बिशुनपुर जा रहे थे. बाइक तेज रफ़्तार में थी. इसी बीच रात करीब 12.30 बजे बाइक तेज रफ़्तार की वजह से अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे खड़े ट्रक क्रमांक सीजी 15 सीएल 0103 से टकरा गयी.
दो युवकों की मौत
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवक को गंभीर चोट लगी और बेहोश हो गए. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान बिशुनपुर का रहने वाले वीरेंद्र राजवाड़े (22 साल) और सूरजपुर निवासी नरेश राजवाड़े (21 वर्ष) के रूप में हुई है. तेज रफ्तार और सामने से आ रहे वाहन की वजह से ट्रक नहीं दिख पाया जिस वजह से हादसा हुआ. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
कवर्धा में एक युवक की मौत
कवर्धा जिले में सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई. हादसा जिले के पोड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम खड़ौदा कला में हुआ है. दो तेज रफ्तार बाइक आमने सामने से आपस में टकरा गईं. टक्कर इतनी तेज थी कि बाईक सवार युवक उछलकर ट्रेलर से टकरा गया और पहियों की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक की पहचान थाना पांडातराई के दशरंगपुर गांव का रहने वाले श्रवण के रूप में हुई है. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.
कोरबा में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
वहीँ, तीसरी घटना कोरबा जिले की है. जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर पेट्रोल पंप के सामने हादसा हुआ है. बुधवार को देर रात बाइक सवार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमे एक युवक की मौत हो गयी. जबकि अन्य एक घायल है. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक की पहचान जटगा निवासी 35 वर्षीय ओमप्रकाश गुप्ता के रूप में हुई है. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार है. फ़िलहाल आगे की जांच की जा रही है.
