CG Accident News: CG में सड़क हादसे में 2 की मौत...बस से जा टकराया बाइक सवार, तो मजदूर को ट्रेलर ने कुचला
CG Sadak Hadsa: कांकेर: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे (CG Sadak Hadsa) का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में कांकेर और बिलासपुर जिले में दो सड़क हादसा हुआ है। कहीं बाइक सवार बस से टकरा गया, तो कहीं ट्रेलर ने मजदूर को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

CG Accident News
CG Sadak Hadsa: कांकेर: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे (CG Sadak Hadsa) का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में कांकेर और बिलासपुर जिले में दो सड़क हादसा हुआ है। कहीं बाइक सवार बस से टकरा गया, तो कहीं ट्रेलर ने मजदूर को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
पहला हादसा कांकेर जिले में हुआ है। यहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दरअसल, बाइक सवार एक युवक अनियंत्रित होकर यात्री बस से जा टकराया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
यात्री बस जा टकराया बाइक सवार
यह घटना माकड़ी थाना क्षेत्र में हुआ है। मृतक की पहचान विमल साहू के रूप में की गई है, जो कि तेलगरा गांव का रहने वाला था। रविवार की रात वह कांकेर से मेले में शामिल होकर लौट रहा था, तभी नए माकड़ी ढ़ाबा के पास मनीष ट्रेवल्स की बस अचानक रुक गई। बस के रुकते ही विमल हड़बड़ा गया और उसकी तेज रफ्तार बाइक सीधे बस से जा टकराई।
घटना की जांच में जुटी पुलिस
इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उसे हायर सेंटर रायपुर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी, तो युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। साथ ही मामले की जांच शुरु कर दी।
तेज रफ्तार ट्रेलर ने मजदूर को कुचला
वहीं दूसरा हादसा छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में हुआ है। यहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक मजदूर को कुचल दिया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेलर चालक भी फरार हो गया। इधर हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। इस दौरान यहां पर वाहनों का लंबा जाम लग गया।
फरार ट्रेलर चालक की तलाश में जुटी पुलिस
यह हादसा पाली थाना क्षेत्र में हुआ है। मृतक की पहचान मिलनदास के रूप में की गई है, जो की करतला गांव का रहने वाला था। रविवार रात को वह काम से लौट रहा था, तभी रतनपुर-पाली के पास उसे तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचल दिया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई और ट्रेलर चालक भी फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया और मुआवजा मिलने के बाद उन्होंने जाम खत्म किया। इधर पुलिस ने भी फरार ट्रेलर चालक की तलाश शुरु कर दी है।
