CG ACB Trap News: रिश्वतखोर सीएमओ गिरफ्तार: नगर पंचायत की महिला सीएमओ और बाबू 12 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार,एसीबी की कार्रवाई
CG ACB Trap News: नक्शा पास करने के लिए नगर पंचायत की महिला सीएमओ और बाबू ने 12 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत की रकम लेने के दौरान एसीबी ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए सीएमओ कार्यालय से दोनों को पकड़ा है और रिश्वत की रकम जप्त की है।

CG ACB Trap News: बिलासपुर। बिलासपुर जिले में स्थित बोदरी नगर पंचायत की सीएमओ सहित उनका बाबू 12 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़े गए।मकान का नक्शा पास करने के एवज में यह रकम रिश्वत के रूप में मांगी गई थी। जिस पर एसीबी को शिकायत मिली थी। शिकायत सत्यापन के बाद एसीबी ने ट्रेप की कार्यवाही की है।
एसीबी /आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा लगातार छेड़े जा रहे व्यापक ट्रैप अभियान के तारतम्य में आज 17 दिसंबर को एसीबी इकाई बिलासपुर को बिलासपुर जिले के बोदरी नगर पंचायत की सीएमओ भारती साहू और उनके बाबू सुरेश सीहोरे को मकान का नक्शा पास करने के एवज में प्रार्थी वेदराम निर्मलकर से 12 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।
एसीबी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर 25 को नूतन चौक सरकंडा बिलासपुर निवासी वेदराम निर्मलकर द्वारा एसीबी इकाई बिलासपुर में इस आशय की शिकायत की गई थी कि उसके द्वारा अपने बोदरी स्थित जमीन में मकान बनाने हेतु नक्शा पास करने हेतु नगर पंचायत बोदरी में दिया हुआ था जो नक्शा पास करने के एवज में 20 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट के साथ 47257 रुपए का अन्य फीस पटाने हेतु उस कार्यालय के बाबू सुरेश सिहोरे द्वारा कहा गया। इसके अलावा अलग से 15 हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांगी गई थी।
वेदराम निर्मलकर रिश्वत के रूप में पैसा न देकर बाबू को पकड़वाना चाहता था। शिकायत का सत्यापन करने के दौरान प्रार्थी द्वारा बाबू सुरेश सीहोरे और सीएमओ भारती साहू से बात करने पर उनके द्वारा रिश्वत की मांग किए जाने की बात प्रमाणित पाए जाने पर तथा मोल भाव में 15 हजार रूपये की जगह 12 हजार रुपए लेने हेतु सहमति आरोपीगण द्वारा दिए जाने पर ट्रैप की योजना तैयार की गई ।
आज 17 दिसंबर 25 को प्रार्थी द्वारा व्यवस्था की गई राशि 12000 रुपए को आरोपीगण को देने हेतु भेजा गया जो रिश्वती राशि 12000 रुपए को बाबू सुरेश सिहोरे द्वारा स्वीकार किया गया। जिस पर आसपास में तैनात एसीबी बिलासपुर की टीम द्वारा बाबू सुरेश सिहोरे और सीएमओ भारती साहू को नगर पंचायत कार्यालय बोदरी में पकड़ लिया गया। रिश्वत रकम को आरोपी सुरेश साहू से बरामद कर लिया गया है । अचानक हुई इस कार्यवाही से आसपास हड़कंप सा मच गया। आरोपीगण के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि एसीबी के द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों /कर्मचारियों के विरुद्ध प्रदेश में लगातार कार्यवाही की जा रही है ।
