Begin typing your search above and press return to search.

CG: डीईओ के ठिकानों में छापा, एसीबी ने जारी किया प्रेसनोट, कैश, गहने और निवेशों से संबंधित दस्तावेज जब्त...

CG: डीईओ के ठिकानों में छापा, एसीबी ने जारी किया प्रेसनोट, कैश, गहने और निवेशों से संबंधित दस्तावेज जब्त...
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी के ठिकानों में पड़ी छापेमारी खत्म हो चुकी है। इस छापेमारी को लेकर एसीबी ने एक प्रेसनोट जारी कर इसकी जानकारी दी है। प्रेस नोट में लिखा हैं... ''एन्टी करप्शन ब्यूरो को जिला शिक्षा अधिकारी, बिलासपुर टीकाराम साहू के के विरूद्ध अनुपातहीन सम्पत्ति की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसकी जांच एवं सम्पत्ति के गोपनीय सत्यापन पश्चात् अपराध कमांक 30/2024, धारा-13 (1) बी, 13(2) भ्र.नि.अ. 1988 यथासंशोधित 2018 का अपराध दर्ज कर आज 3.08.2024 को तड़के सुबह उनके बिलासपुर /कवर्धा स्थित निवास स्थान तथा कार्यालय में सर्च कार्यवाही की गई। सर्च कार्यवाही पश्चात् शिकायत में उल्लेखित रायपुर, बिलासपुर / कवर्धा स्थित अचल सम्पत्तियों के दस्तावेज के अतिरिक्त कैश, गहने, एफडी/एलआईसी में लाखों रूपये के निवेश से संबंधित दस्तावेज भी जप्त किये गये। प्रकरण में विवेचना जारी है।''

बता दें कि आज सुबह बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के बिलासपुर स्थित शासकीय निवास के अलावा कवर्धा स्थित उनके गृह निवास में ब्यूरो की टीम ने छापा मारा था। छापे में सात सदस्यीय टीम बरसते पानी में बिलासपुर पहुंची थी। तड़के टीम सरकंडा के नूतन कॉलोनी स्थित शासकीय घर में पहुंची तब जिला शिक्षा अधिकारी व उनके परिवार की नींद टूटी। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने टीआर साहू के सरकारी आवास में जांच की। जिसके बाद उन्हें लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जिसकी वजह से उनके गिरफ्तार होने का हल्ला उड़ गया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी साहू मीडिया से मुंह छिपाते दिखे थे।

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दस्तावेजों की जांच की। जांच के बाद टीम जिला शिक्षा अधिकारी को छोड़कर वापस लौट गई। बता दें कि जिला शिक्षा अधिकारी पर विभाग में शिक्षकों के ट्रांसफर–पोस्टिंग के साथ विभागीय खरीदी और निर्माण कार्यों में कमीशनखोरी की शिकायत मिली थी एसीबी ने शिकायत की जांच के लिए छापेमारी की थी।

जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने "टीम के जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि मैं अक्टूबर 2023 से यहां जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ हूं। पूर्व में मैं कवर्धा में पदस्थ था। मेरे खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने की बात आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने मुझे बताई और मेरे निवास व कार्यालय में जांच किया। जांच में कोई भी आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद नहीं किया गया है। कवर्धा स्थित मेरे निवास में भी छापा मारा गया इस बात की जानकारी मुझे नहीं है। मुझसे पूछताछ की कार्यवाही पूरी हो चुकी है। किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक दस्तावेज मुझसे जब्‍त नहीं किया गया है। शिकायतकर्ता कौन है इस बात की जानकारी मुझे नहीं है।"




Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story