CG ACB Action: सहायक अभियंता गिरफ्तार, ट्रांसफार्मर लगवाने के एवज में 27 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने पकड़ा...
CG ACB Action: सरगुजा में एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते सीएसपीडीसीएल के सहायक अभियंता को गिरफ्तार किया है। काम करवाने के एवज में आरोपी रिश्वत ले रहा था।

CG ACB Action: सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सीएसपीडीसीएल के सहायक अभियंता को 27 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी अभियंता ट्रांसफार्मर और कनेक्शन लगवाने के नाम पर पीड़ित से रिश्वत ले रहा था। सहायक अभियंता का नाम सचिन भगत है।
दरअसल, पीड़ित चंदन सिंह, निवासी ग्राम केंवरी, जिला-सरगुजा द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, अम्बिकापुर में शिकायत की गई थी कि उसकी निजी भूमि में ब्रीक्स फ्लाई एश का व्यवसाय संचालन करने हेतु विद्युत कनेक्शन / ट्रांसफार्मर लगवाने के लिये कार्यालय सी.एस.पी.डी.सी.एल. लखनपुर, जिला सरगुजा में आवेदन प्रस्तुत करने गया था। इस दौरान आरोपी सचिन भगत सहायक अभियंता से मुलाकात हुई। उनके द्वारा विद्युत कनेक्शन / ट्रांसफार्मर लगवाने के एवज में 40,000 रूपये रिश्वत की मांग की गई।
प्रार्थी रिश्वत नहीं देता चाहता था, बल्कि रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन के दौरान मोलभाव कर 27,000 रुपये लेने आरोपी सहमत हुआ। आज 29 जनवरी को ट्रेप आयोजित कर सहायक अभियंता को 27,000 रिश्वत लेते रंगे हाथो पकडा गया।
मामले में आरोपी के विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्यवाही की जा रही