Begin typing your search above and press return to search.

CG ACB Action: प्राचार्य, बीईओ, बाबू, शिक्षक गिरफ्तार, ACB की बड़ी कार्रवाई...रिश्वत लेते शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी गिरफ्तार....

CG ACB Action: शिक्षा विभाग में पदस्थ प्राचार्य, बीईओ, बाबू व शिक्षक पर बड़ी कार्रवाई की है। रिश्वत लेते इन सभी को एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

CG ACB Action: प्राचार्य, बीईओ, बाबू, शिक्षक गिरफ्तार, ACB की बड़ी कार्रवाई...रिश्वत लेते शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी गिरफ्तार....
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। छत्तीसगढ़ एसीबी ने शिक्षा विभाग में पदस्थ प्राचार्य, बीईओ, दो बाबू व शिक्षक पर बड़ी कार्रवाई की है। रिश्वत लेते इन सभी को एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

सेवानिवृत्त प्रधान पाठक से रिश्वत लेते प्राचार्य एवं बाबू गिरफ्तार

दरअसल, पीड़ित ईश्वर लाल भारती निवासी सरकंडा बिलासपुर ने एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत की थी कि उनकी शासकीय माध्यमिक शाला जरहागांव मुंगेली से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद जीपीएफ पेंशन व ग्रेच्यूटी राशि का बिल निकलवाने के लिए डीडीओ के पास गए थे। शाउमावि पदमपुर मुंगेली में पदस्थ डीडीओ सह प्राचार्य मालिक राम मेहर एवं बाबू हनी शर्मा के द्वारा बिल के एवज में 20,000 रुपए की मांग की गई।

पीड़ित द्वारा रुपये देने के बाद भी बिल के एवज में 10,000 की और मांग की गई थी। पीड़ित परेशान हो गया और रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन दौरान मोलभाव कर 8,000 रूपये में सहमति हुई। आज 10 जनवरी को ट्रेप आयोजित कर आरोपी मालिक राम मेहर एवं हनी शर्मा को 8,000 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 एवं 12 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।

जशपुर में रिश्वत लेते जिला सरगुजा के बीईओ, बाबू, शिक्षक गिरफ्तार

इसी तरह एसीबी की दूसरी बड़ी कार्रवाई जशपुर में हुई। शिकायतकर्ता सहायक शिक्षक चमर साय पैकरा ने एन्टी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर में शिकायत की कि वह शा.क.पू.मा.शा. बोदा बतौली में पूर्व में पदस्थ था। जहां से ट्रांसफर के बाद बागबहार जशपुर से वेतन आहरण हेतु एलपीसी (अंतिम वेतन प्रमाण पत्र) एवं सेवा पुस्तिका देने के एवज में बीईओ मिथिलेश सिंह सेंगर एवं सहायक ग्रेड-2 राजकुमार प्रसाद द्वारा 15000 रूपये रिश्वत की मांग की गई थी।

सहायक शिक्षक रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। पीड़ित सहायक शिक्षक ने इसकी शिकायत ACB अंबिकापुर में दर्ज कराई। एसीबी ने शिकायत की जाँच के बाद आज (10 जनवरी) को ट्रेप आयोजित कर बीईओ मिथिलेश सिंह सेंगर, राजकुमार प्रसाद एवं उनके सहयोगी अनुराग बरई सहायक शिक्षक प्रा.शा. धरमपुर को 15000 रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 एवं 12 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story