Begin typing your search above and press return to search.

Central Minister Tokhan Sahu Road Accident: केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की कार हुई सड़क दुर्घटना का शिकार, लोहे की रॉड टकराने से शीशा क्षतिग्रस्त, मंत्री और स्टाफ थे सवार

Central Minister Tokhan Sahu Road Accident:– केंद्रीय मंत्री तोखन साहू की कार रायपुर एयरपोर्ट जाते समय सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे के वक्त कार में मंत्री और उनका स्टॉफ सवार था। दुर्घटना में सभी बाल– बाल बचे और सभी सकुशल हैं।

Central Minister Tokhan Sahu Road Accident: केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की कार हुई सड़क दुर्घटना का शिकार, लोहे की रॉड टकराने से शीशा क्षतिग्रस्त, मंत्री और स्टाफ थे सवार
X
By Radhakishan Sharma

Mantri Ki Car Ka Accident: बलौदाबाजार। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू की कार रविवार रात सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई । केंद्रीय मंत्री तोखन साहू रविवार को बिलासपुर से रायपुर एयरपोर्ट जाने के लिए निकले थे। बलौदा बाजार जिले से गुजर रहे थे तो चंदेली ( दामाखेड़ा) के पास उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई। चलती हुई मंत्री की कार से एक भारी लोहे की रॉड आकर टकरा गई, जिससे कार का शीशा टूट गया। दुर्घटना में मंत्री और स्टाफ बाल–बाल बचे।

चलती कार में जिस वक्त दुर्घटना घटी उस समय केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के साथ उनका निजी स्टाफ और सुरक्षा में तैनात अधिकारी मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार में आई लोहे की रॉड कार के सनरूफ और साइड मिरर के पास लगी, जिससे शीशा टूट गया। यदि टक्कर के बाद रॉड कार के अंदर घुसता तो बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन कार की मजबूत प्लेट के चलते कोई अनहोनी घटित होने से टल गई।

घटना के बाद कुछ देर तक मंत्री का काफिला वहीं रुका रहा। सूचना मिलते ही एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर पड़ी लोहे की रॉड को जब्त किया। प्रारंभिक तौर पर इसे एक हादसा माना जा रहा है, हालांकि यह रॉड सड़क पर कैसे आई, इसको लेकर प्रशासन जांच कर रहा है। सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने घटना के बाद बताया कि ईश्वर की कृपा से वाहन में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस बीच घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार में फंसी लोहे की रॉड और टूटा हुआ शीशा साफ नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

Next Story