Cahhattisgarh: रसगुल्ला के लिए मर्डर, शादी में मिला सिर्फ एक रसगुल्ला, दोबारा नहीं देने पर दोस्त को चाकू से गोदकर मार डाला
Cahhattisgarh: शादी समारोह में रसगुल्ला नहीं मिलने पर दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर किया। घटना दुर्ग की है।
Cahhattisgarh: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी समारोह में रसगुल्ला नहीं मिलने पर नाबालिग ने अपने दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि शादी समारोह में खाना खाने के दौरान आरोपी ने रसगुल्ले की डिमांड की थी। नहीं देने पर वो भड़क उठा और अपने ही दोस्त पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दिया।
दरअसल, ये पूरा मामला जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र का है। बीते मंगलवार 3 दिसंबर को जेवरा गांव के सामाजिक भवन में साहू परिवार के घर बेटी की शादी थी। समारोह में मृतक सागर ठाकुर भी था। नाबालिग आरोपी भी खाना खाने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान उसने रसगुल्ले की डिमांड की। नहीं देने पर उसका विवाद सागर ठाकुर से हुआ। झगड़ा बढ़ता देख लोगों ने दोनो को शांत कराया, जिसके बाद दोनों बाहर निकले और चौकी के पास ही लड़ने लगे। इस दौरान आरोपी नाबालिग ने अपने पास रखे चाकू से सागर पर करीब 10 वार कर दिया।
हमले में खून से लथपथ सागर ठाकुर जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला। आसपास के लोगो ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर ही रही थी कि आरोपी खुद थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया।
बताया जा रहा है नाबालिग इलाके का बदमाश है। उसके माता पिता भी पुराने बदमाश है। वहीं, मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा था। हत्या की घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।