Begin typing your search above and press return to search.

Minister Laxmi Rajwade News: CG की महिला मंत्री की कुर्सी पर बैठ धान रोपाई: सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल, यूजर बोले, कुर्सी रोपा योजना है क्या भाई!

Cabinet Minister Laxmi Rajwade News: छत्तीसगढ़ की कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े(Cabinet Minister Laxmi Rajwade) हमेशा ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वो कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं. लेकिन इस बार उन्हें अपने पोस्ट के कारण ट्रोल होना पड़ रहा है. कांग्रेस ने भी उनपर तंज कसा है.

Minister Laxmi Rajwade News
X

Minister Laxmi Rajwade News

By Neha Yadav

Minister Laxmi Rajwade News: छत्तीसगढ़ की कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े(Cabinet Minister Laxmi Rajwade) हमेशा ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वो कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं. लेकिन इस बार उन्हें अपने पोस्ट के कारण ट्रोल होना पड़ रहा है.

दरअसल, इन दिनों में छत्तीसगढ़ में धान की बुवाई चल रही है. धान की बुवाई शुरू होते ही राज्य के मंत्री और नेता भी किसान बनाकर फोटो वीडियो शेयर करते रहे हैं. इसी बीच छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी खेत पहुंच गयी और धान की रोपाई की.

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का पोस्ट वायरल

मंगलवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमे वो मंत्री राजवाड़े ग्रामीण वेशभूषा में खेत में कुर्सी पर बैठकर धान रोपाई करते नजर आ रही है. उन्होंने छत्तीसगढ़ी में लिखा, "आज जम्मो काम-काज के भीड़-भाड़ ले समय निकाल के अपन खेत पहुंचे रहेंव. रोपा बर धान के थहरा उखाड़त बेरा, बड़ दिन बाद माटी के ओ सुगंध ला ले पायेंव. ओ दिन के बेरा मोला आजो साफ-साफ सुरता आथे – जब हमन जम्मो परिवार संग खेत म उतर के रोपा लगावत रहेंन. धान – सिरिफ फसल नो हे, ये हमर अस्मिता आय। ओ माटी जेमे हमर पसीना मिलय हे, ओमा हमर संस्कार जड़ पकड़े हवय. छत्तीसगढ़ के माटी, ओमा उपजत धान, अउ ओ धान ला रोपेइया हाथ – येच हमर असली संस्कृति आय. हमर जिम्मेदारी हे, के ए धरोहर ला हमन सम्हाल के रखन. जय जोहार. जय छत्तीसगढ़ महतारी. "

कांग्रेस ने तंज कसा





कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के पोस्ट को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी उनपर तंज कसा है. उन्होंने कहा, "गांव की बूढ़ी अम्मा जब खेत में जाएगी तो क्या कुर्सी और कैमरे के साथ सोपा लगाएगी. इन्हें रोपा लगाने के लिए किसन पुश किया."

सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. एक यूज़र ने लिखा, मंत्री के कुर्सी मिले हे राजवाडे जी ला, तो फिर काहे कनिहा नवा के झूकही, बईठे वाला स्टेप ठीक हे आराम दायक" .... एक यूजर ने क़है, "कुर्सी रोपा अभी हमर देश म जतका अविष्कार होवत हे ओमा आधा ले ज्यादा हमर नेता-मंत्री मन करत हे"कुर्सी रोपा" नवाचार के श्रेय छत्तीसगढ़ के महिला अउ बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ल जावत हे. " दूसरे यूजर ने कहा, " खेतिहर मजदूरों के लिए "कुर्सी रोपा योजना" का परीक्षण सफल"


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story