BSNL छत्तीसगढ़ ने मनाया सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन, 4G लॉन्च और एंटरप्राइज सेवाओं में नया रिकॉर्ड | BSNL Silver Jubilee Raipur 2025
बीएसएनएल छत्तीसगढ़ टेलीकॉम सर्कल ने रायपुर में अपनी 25वीं वर्षगांठ पर सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन आयोजित किया। कार्यक्रम में 4G सेवा लॉन्च, Campus Wi-Fi, Managed LAN, Secured Lease Line और Captive 5G Network जैसी नई सेवाओं की घोषणा की गई। राजस्व में दोगुनी वृद्धि दर्ज की गई।

बीएसएनएल छत्तीसगढ़ ने रायपुर में आयोजित सिल्वर जुबली समारोह के दौरान 4G और नई एंटरप्राइज सेवाओं की घोषणा की।
BSNL Silver Jubilee Raipur 2025: रायपुर, 10 अक्टूबर 2025। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) छत्तीसगढ़ टेलीकॉम सर्कल ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन 2025 का आयोजन किया। इस अवसर पर आयोजित एंटरप्राइज कस्टमर मीट में कई प्रमुख विभागों और संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में BSNL ने 4G मोबाइल सेवा लॉन्च के साथ नई डिजिटल सेवाओं की घोषणा भी की गई।
विभिन्न संस्थानों जैसे रेलवे, वायु सेना, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, और शिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों ने बीएसएनएल सेवाओं की गुणवत्ता और निरंतरता की सराहना की। कार्यक्रम में BSNL ने Campus Wi-Fi, Managed LAN, Secured Lease Line, Captive 5G Network और SIP Trunk जैसी उन्नत सेवाओं का परिचय दिया, जो होटल, कॉरपोरेट और सरकारी संगठनों के लिए उपयोगी हैं।
