Begin typing your search above and press return to search.

BSNL छत्तीसगढ़ ने मनाया सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन, 4G लॉन्च और एंटरप्राइज सेवाओं में नया रिकॉर्ड | BSNL Silver Jubilee Raipur 2025

बीएसएनएल छत्तीसगढ़ टेलीकॉम सर्कल ने रायपुर में अपनी 25वीं वर्षगांठ पर सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन आयोजित किया। कार्यक्रम में 4G सेवा लॉन्च, Campus Wi-Fi, Managed LAN, Secured Lease Line और Captive 5G Network जैसी नई सेवाओं की घोषणा की गई। राजस्व में दोगुनी वृद्धि दर्ज की गई।

बीएसएनएल छत्तीसगढ़ सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन 2025 रायपुर में आयोजित कार्यक्रम की झलक
X

बीएसएनएल छत्तीसगढ़ ने रायपुर में आयोजित सिल्वर जुबली समारोह के दौरान 4G और नई एंटरप्राइज सेवाओं की घोषणा की।

By Ragib Asim

BSNL Silver Jubilee Raipur 2025: रायपुर, 10 अक्टूबर 2025। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) छत्तीसगढ़ टेलीकॉम सर्कल ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन 2025 का आयोजन किया। इस अवसर पर आयोजित एंटरप्राइज कस्टमर मीट में कई प्रमुख विभागों और संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में BSNL ने 4G मोबाइल सेवा लॉन्च के साथ नई डिजिटल सेवाओं की घोषणा भी की गई।

मुख्य महाप्रबंधक वी के छबलानी ने बताया कि 2022-23 की तुलना में 2024-25 में राजस्व लगभग दोगुना बढ़ा है। महाप्रबंधक (विपणन) भूमिका गुप्ता ने वेलकम स्पीच में कहा कि संगठन अब डिजिटल इंडिया के विज़न के अनुरूप अपनी सेवाओं को और आधुनिक बना रहा है।


विभिन्न संस्थानों जैसे रेलवे, वायु सेना, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, और शिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों ने बीएसएनएल सेवाओं की गुणवत्ता और निरंतरता की सराहना की। कार्यक्रम में BSNL ने Campus Wi-Fi, Managed LAN, Secured Lease Line, Captive 5G Network और SIP Trunk जैसी उन्नत सेवाओं का परिचय दिया, जो होटल, कॉरपोरेट और सरकारी संगठनों के लिए उपयोगी हैं।

समापन सत्र में प्रधान महाप्रबंधक रायपुर तोषक कुमार मरकाम ने सभी अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम में BSNL टीम ने 25 वर्षों की उपलब्धियों का जश्न गर्व और उत्साह के साथ मनाया।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story