Begin typing your search above and press return to search.

CG News: अभी-अभीः रायपुर के बेबीलोन टॉवर में लगी आग, रेस्टोरेंट में 40 से अधिक लोग फंसे, बिल्डिंग में धुंआ भरा

CG News: रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। वे खुद रेस्क्यू की मानिटरिंग कर रहे हैं। उधर, आग से बेबीलॉन होटल का कांच टूटकर नीचे बिखर गया है। रायपुर के बेबीलोन टॉवर में आग लगने से कई लोगों के फंसे होने की खबर है। जिला प्रशासन हरकत में आते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रवाना किया है।

CG News: अभी-अभीः रायपुर के बेबीलोन टॉवर में लगी आग, रेस्टोरेंट में 40 से अधिक लोग फंसे, बिल्डिंग में धुंआ भरा
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। राजधानी रायपुर के बेबीलोन टॉवर में आग लग गई है। आग सेकेंड फ्लोर में लगी है। इस टॉवर के टॉप फ्लोर पर सांगरिया रेस्टोरेंट है। वहां करीब 40 लोग डिनर करने पहुंचे थे। सभी लोग वहां फंस गए हैं। कई लोगों ने एनपीजी न्यूज को फोन कर बताया कि कहीं फोन नहीं लग रहा है।

प्लीज आप जिम्मेदार लोगों तक सूचना पहुंचा दें। एनपीजी ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी को फोन कर वस्तुस्थिति की जानकारी दी। इसके बाद पता चला है, जिला प्रशासन ने मौके के लिए दमकल की गाड़ियां रवाना कर दी है। बता दें, नौंवे फ्लोर में सांगरिया रेस्टोरेंट हैं। धुंआ की वजह से एक व्यक्ति की स्थिति काफी खराब हो गई है। रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। वे खुद रेस्क्यू की मानिटरिंग कर रहे हैं। उधर, आग से बेबीलॉन होटल का कांच टूटकर नीचे बिखर गया है। रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। वे खुद रेस्क्यू की मानिटरिंग कर रहे हैं। उधर, आग से बेबीलॉन होटल का कांच टूटकर नीचे बिखर गया है।

अंदर फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू की टीम ने बाहर निकाल लिया है। बाहर निकले लोगों ने NPG.NEWS को बताया कि आगजनी के दौरान फंसे लोग धुएं की वजह से कांच तोड़कर कूदने की तैयारी में थे। इससे पहले बचाव दल आगजनी वाले जगह पर पहुंची और अंदर फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। सभी सुरक्षित हैं। मौके पर एसएसपी और कलेक्टर पहुंचे हैं जो खुद रेस्क्यू की मानिटरिंग कर रहे हैं।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story