Blarmpur News: गौ हत्या कर घर में पका कर खा रहे थे मांस, मौके पर पहुंच गई पुलिस, चार आरोपी गिरफ्तार...
Blarmpur News: गौ हत्या कर घर में पका कर मांस खाने के दौरान पुलिस ने रेड कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से पका मांस के अलावा कच्चा मांस और चाकू,कटर भी बरामद किया गया है।

Blarmpur News: बलरामपुर। विजयनगर चौकी पुलिस ने गौ हत्या के संवेदनशील मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एक घंटे के भीतर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई थाना रामानुजगंज अंतर्गत आने वाले महावीरगंज क्षेत्र में की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात महावीरगंज निवासी अस्तु यादव ने विजयनगर पुलिस चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके गांव में कुछ लोग अपने घर में बछड़े को रात दो से तीन बजे के बीच मारकर मांस को खाने के लिए आपस में बंटवारा कर रहे हैं। सूचना पर चौकी प्रभारी ने घटना की जानकारी अधिकारियों को दी। वे अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने संदेहियों के मकान की घेराबंदी कर दबिश दी। जहां चार आरोपी मौके पर ही पकड़ लिए गए। आरोपियों के घर से गौ मांस कच्चा एवं पक्का बरामद किया गया। इसके साथ ही चाकू, कटार आदि भी बरामद किया गया है।
यह आरोपी हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सरफराज अंसारी (26), अबू बकर अंसारी (45), इबरार अंसारी (18) और असलम अंसारी (19) शामिल हैं। सभी आरोपी महावीरगंज चौकी विजयनगर थाना रामानुजगंज के निवासी बताए गए हैं। मौके से पुलिस ने कच्चा एवं पका हुआ गौ मांस, साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू, कटार जब्त किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बछड़े की हत्या कर मांस खाने और बांटने की बात स्वीकार की। पुलिस ने गौ हत्या में शामिल अन्य लोगों के नाम भी सामने आने की बात कही है, जिनकी तलाश की जा रही है। मामले में और भी लोगों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है।
