Begin typing your search above and press return to search.

BJP Chintan Shivir: मैनपाट में वीवीआईपी नेताओं का जमावड़ा, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र 9 जुलाई तक शराब बिक्री पर रोक

BJP Chintan Shivir: सरगुजा के मैनपाट में भाजपा के हाई प्रोफाइल प्रशिक्षण शिविर में वीवीआईपी के आगमन को देखते हुए कलेक्टर ने मैनपाट में शुष्क दिवस घोषित कर दिया है। 7 से 9 जुलाई तक यहां शराब दुकान बंद रहेगी। आज मैनपाट में भाजपा के प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया।

BJP Chintan Shivir: मैनपाट में वीवीआईपी नेताओं का जमावड़ा, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र 9 जुलाई तक शराब बिक्री पर रोक
X

BJP Chintan Shivir

By Radhakishan Sharma

BJP Chintan Shivir: अंबिकापुर। भाजपा के हाई प्रोफाइल प्रशिक्षण शिविर को देखते हुए अंबिकापुर कलेक्टर विलास भोस्कर ने मैनपाट में शुष्क दिवस घोषित किया है। 7 से लेकर 9 जुलाई तक मैनपाट शराब दुकान बंद रहेगी। इसके अलावा मदिरा का विक्रय परिवहन और परोसन भी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। बता दे कि आज से सरगुजा के मैनपाट में तीन दिवसी प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ हुआ है। जिसमें राष्ट्रीय स्तर और प्रदेश के बड़े नेता शिरकत करने वाले हैं।


छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक दल और सांसदों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ सरगुजा जिले के में मैनपाट स्थित तिब्बती मिनिस्ट्री हाल में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किय. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री , डिप्टी सीएम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस से पहुंचे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विशेष विमान से दोपहर दरिमा से सड़क मार्ग से मैनपाट पहुंच गए हैं।

राष्ट्रीय नेताओं और वीआईपी के जमावडे को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने आबकारी अधिनियम के तहत सदस्य शक्तियों का प्रयोग करते हुए केंद्र एवं राज्य स्तरीय अति विशिष्ट गणमान्य अतिथियों के आगमन पर कानून व्यवस्था एवं लोक शांति के दृष्टिगत रखते हुए 7 जुलाई से 9 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे तक मैनपाट में शुष्क दिवस घोषित कर दिया है। उक्त आदेश के कड़ाई से पालन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दे इस हाई प्रोफाइल मीटिंग में सांसदों विधायक को और मंत्रियों के अलावा अन्य किसी व्यक्तियों के प्रवेश को प्रतिबंधित रखा गया है। 12 सत्रों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। आज पहले दिन दो सत्र होंगे। जिसमें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संगठन मंत्री संतोष तावडे और बी सतीश प्रशिक्षण देंगे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह दूसरे दिन प्रशिक्षण देंगे। अंतिम दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री शिव प्रकाश प्रशिक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे।

Next Story