Begin typing your search above and press return to search.

BJP Chintan Shivir: मैनपाट में जुटे बीजेपी के दिग्गज, तीन दिन तक चलेगा रणनीति और प्रशिक्षण का महाशिविर, यही से चलेगी सरकार

BJP Chintan Shivir: आज से तीन दिनों तक उत्तर छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल मैनपाट में भाजपा के चिंतन शिविर की शुरुआत हो रही है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसकी शुरुआत करेंगे। शिविर के समापन अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे। तीन दिवसीय शिविर के दौरान सत्ता और संगठन से जुड़े दिग्गज नेताओं की मौजूदगी रहेगी। जाहिर है तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ सरकार मैनपाट में ही रहेगी। हाई प्रोफाइल शिविर में देशभर से भाजपा के चुनिंदा नेताओं के अलावा छत्तीसगढ़ के विधायक व सांसदों की मौजूदगी रहेगी।

BJP Chintan Shivir: मैनपाट में जुटे बीजेपी के दिग्गज, तीन दिन तक चलेगा रणनीति और प्रशिक्षण का महाशिविर, यही से चलेगी सरकार
X

BJP Chintan Shivir

By Radhakishan Sharma

BJP Chintan Shivir: रायपुर। उत्तर छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल मैनपाट कमलेश्वरपुर में आज से भाजपा का तीन दिवसीय चिंतन शिविर की शुरुआत हो रही है। बुधवार को शिविर का समापन होगा। चिंतन शिविर में भाजपा के सांसदों व विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सांसदों व विधायकों को प्रशिक्षण देने के लिए सत्ता व संगठन से जुड़े भाजपा के प्रमुख नजर आएंगे। ये सभी दिग्गज मैनपाट पहुंच गए हैं। राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी व नेताओं की मौजूदगी के बीच छत्तीसगढ़ की पूरी सरकार तीन दिनों तक मैनपाट में ही रहने वाली है। जाहिर सी बात है राज्य सरकार की ओर से लिए जाने वाले महत्वपूर्ण निर्णय तीन दिनों तक मैनपाट से ही लिए जाएंगे। लिहाजा प्रदेश की सियासत भी इसी अंदाज में सरगर्म रहेगी।

मैनपाट में आयोजित चिंतन शिविर में भाजपा के 10 सांसद और 54 विधायक शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव रविवार को अंबिकापुर ट्रेन से रायपुर से अंबिकापुर के लिए रवाना हुए। सुबह मंत्रिमंडल के सदस्यों, सांसदों व विधायकों के साथ मैनपाट शिविर स्थल पहुंच गए हैं। चिंतन शिविर में भाजपा के निर्वाचित सांसदों व विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण सत्र में क्या-क्या होगा यह पहले से ही तय कर दिया गया है। कौन से सत्र में क्या विषय होंगे और कौन इसे संबोधित करेंगे यह भी तय हो गया है। शिविर का पूरा खाका राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली से तय कर दिया गया है। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। बता दें कि बीते दो दिनों से छत्तीसगढ़ सहित उत्तर छत्तीसगढ़ में जमकर बारिश हो रही है। आज भी भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी कर दिया है। इसे देखते हुए भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री संगठन अजय जामवाल, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय सहित दिग्गज नेता एक दिन पहले ही मैनपाट पहुंच गए थे। तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही नेताओं के ठहरने और आवागमन के साधनों के अलावा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय नेताओं व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ चर्चा की व जरुरी दिशा निर्देश भी दिए।

विलंब से हो रहा प्रशिक्षण शिविर

आमतौर पर सांसदों व विधायकों के निर्वाचन के बाद प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की परंपरा भाजपा में रही है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव और उसके बाद स्थानीय निकायों के चुनाव के कारण प्रशिक्षण शिविर के आयोजन में तकरीबन सात महीने का विलंब हो गया है।

सांसदों व विधायकों के प्रशिक्षण के लिए तय हुआ एजेंडा

प्रशिक्षण वर्ग की प्रस्तावना एवं भूमिका जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष

वैश्विक जगत में भाजपा का बढ़ता प्रभाव- धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय शिक्षा मंत्री

हमारे कार्य विस्तार की दृष्टि-सामाजिक और भौगोलिक वी सतीश, राष्ट्रीय संगठक विकसित छत्तीसगढ़-अवसर और चुनौती- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री

सोशल मीडिया एवं मीडिया- विनोद तावड़े, राष्ट्रीय महामंत्री

लोक व्यवहार एवं समय प्रबंधन, वक्तृत्व कौशल- शिवराज सिंह, केंद्रीय कृषि मंत्री

हमारा विचार एवं पंच प्राण- शिवप्रकाश, राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री

जिज्ञासा समाधान- बीएल संतोष, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री

देश के सम्मुख चुनौतियों के समाधान में भाजपा की भूमिका अमित शाह, गृह मंत्री

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story