Begin typing your search above and press return to search.

Biometrics Attendance System: इस विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए बायोमेट्रिक्स आदेश जारी, देखें...

Biometrics Attendance System: कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए बायोमेट्रिक्स उपस्थिति प्रणाली 1 जनवरी 2026 से शुरू हो जाएगी। इसे लेकर परिपत्र जारी किया गया है।

Biometrics Attendance System: इस विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए बायोमेट्रिक्स आदेश जारी, देखें...
X
By Sandeep Kumar

Biometrics Attendance System: रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर 'ट्रांसमिशन' कंपनी लिमिटेड ने सभी कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए बायोमेट्रिक्स उपस्थिति प्रणाली 1 जनवरी 2026 से शुरू की जाएगी। इसे लेकर परिपत्र भी जारी किया गया है। नीचे देखें परिपत्र में क्या कुछ लिखा गया हैं...

छत्तीसगढ स्टेट पॉवर कंपनीज लिमिटेड के डंगनिया स्थित मुख्यालय परिसर में स्थित समस्त कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों (बाह्य स्त्रोत के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों सहित) हेतु 1 जनवरी 2026 से आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली प्रारंभ किया जा रहा है।

सुव्यवस्थित क्रियान्वयन हेतु निर्देश

(1) छत्तीसगढ स्टेट पॉवर कंपनीज लिमिटेड के डंगनिया स्थित मुख्यालय परिसर में स्थित समस्त कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के ऊर्जा विभाग हेतु राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (NIC) द्वारा उपलब्ध कराये गये समर्पित URL (https://cgenergy.attendance.gov.in) अंतर्गत Employee Registration किया जाये। इस हेतु अधिकारी/कर्मचारी FAQ के अंतर्गत Employee User Manual डाउनलोड कर सहायता प्राप्त कर सकते है, जिसका लिंक https://cgenergy.attendance.gov.in/assets/doc/employee_manual_v1.pdf

(2) अधिकारी / कर्मचारी AEBAS सिस्टम में सक्रिय होने पर AadhaarBAS मोबाइल ऐप अथवा टैब आधारित बायोमेट्रिक डिवाइस (जो प्रत्येक कार्यालय / कार्यालय भवन में उपलब्ध रहेगा) के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे।

(3) सभी विभागाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रमुख यह सुनिश्चित करेंगे कि डंगनिया स्थित मुख्यालय परिसर में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी दिनाँक 28 दिसम्बर 2025 तक AEBAS में ऑनबोर्ड हो जाएँ और 1 जनवरी 2026 से AEBAS के माध्यम से ही उपस्थिति दर्ज की जाए। साथ ही कार्यालय में उपस्थिति की नियमित निगरानी करें और अधिकारियों / कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने के लिए प्रोत्साहित करें। कृपया उपरोक्त निर्देशों के क्रियान्वयन और अनुपालन अक्षरशः सुनिश्चित किया जाए।




Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story