Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur Breaking: तोखन साहू की पहल से छत्तीसगढ़ को रेलवे की सौगात, जानें किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेनें

Tokhan Sahu, Bilaspur Railway News: आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री एवं बिलासपुर सांसद तोखन साहू के निरंतर प्रयासों और जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए, कोविड-19 के दौरान बंद हुए ट्रेनों का ठहराव पुनः बहाल करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है।

Bilaspur Breaking: तोखन साहू की पहल से छत्तीसगढ़ को रेलवे की सौगात, जानें किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेनें
X
By Ragib Asim

Tokhan Sahu, Bilaspur Railway News: आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री एवं बिलासपुर सांसद तोखन साहू के निरंतर प्रयासों और जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए, कोविड-19 के दौरान बंद हुए ट्रेनों का ठहराव पुनः बहाल करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है।

क्षेत्रवासियों की यह बहुप्रतीक्षित मांग थी कि उनके नज़दीकी स्टेशन पर सभी प्रमुख ट्रेनों का ठहराव हो, ताकि यात्रा सुगम और सुविधाजनक हो। इस पर श्री साहू ने स्वयं रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पत्र सौंपा और क्षेत्र की जनभावना को सामने रखा। आज यह प्रयास सफल हुआ, और बिलासपुर संसदीय क्षेत्र सहित दक्षिण पुर्व मध्य रेलव जोन जिनका मुख्यालय बिलासपुर है। इस क्षेत्र में आने वाले विभिन्न ट्रेन के खसराव को बहाल किए गए हैं। यह निर्णय न केवल यात्रियों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि क्षेत्रीय विकास, शिक्षा, व्यापार, स्वास्थ्य और पर्यटन को भी नई गति देगा।

पुनः बहाल किए गए ट्रेन ठहरावों की नाम एवं ट्रेन की सूची

  • 18236 - बिलासपुर - भोपाल एक्सप्रेस, बेलगहना
  • 18236 - बिलासपुर - भोपाल एक्सप्रेस, करगी रोड
  • 18235 - भोपाल - बिलासपुर एक्सप्रेस, बेलगहना
  • 18235 - भोपाल - बिलासपुर एक्सप्रेस, करगी रोड
  • 15160 - दुर्ग - छपरा एक्सप्रेस, बेलगहना
  • 15159 - छपरा - दुर्ग एक्सप्रेस, बेलगहना
  • 18478 - योगनगरी ऋषिकेश - पुरी एक्सप्रेस, बेलगहना
  • 18477 - पुरी - योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, बेलगहना
  • 18236 - बिलासपुर - भोपाल एक्सप्रेस, खोंगसरा
  • 18235 - भोपाल - बिलासपुर एक्सप्रेस, खोंगसरा
  • 18258 - चिरमिरी - बिलासपुर एक्सप्रेस, खोंगसरा
  • 18257 - बिलासपुर - चिरमिरी एक्सप्रेस, खोंगसरा
  • 18258 - चिरमिरी - बिलासपुर एक्सप्रेस, पेंड्रा रोड
  • 18257 - बिलासपुर - चिरमिरी एक्सप्रेस, पेंड्रा रोड
  • 18114 - बिलासपुर - टाटानगर एक्सप्रेस, गतौरा
  • 18113 - टाटानगर - बिलासपुर एक्सप्रेस, गतौरा
  • 18030 - शालीमार - लोकमान्य तिलक (T) एक्सप्रेस, बिल्हा
  • 18029 - लोकमान्य तिलक (T) - शालीमार एक्सप्रेस, बिल्हा
  • 12856 - इतवारी - बिलासपुर एक्सप्रेस, बिल्हा
  • 12855 - बिलासपुर - इतवारी एक्सप्रेस, बिल्हा
  • 18240 - इतवारी - कोरबा एक्सप्रेस, बिल्हा
  • 18239 - गेवरा रोड - इतवारी एक्सप्रेस, बिल्हा
  • 15160 - दुर्ग - छपरा एक्सप्रेस, बिल्हा
  • 15159 - छपरा - दुर्ग एक्सप्रेस, बिल्हा
  • 18110 - टाटानगर - इतवारी एक्सप्रेस, ब्रजराजनगर
  • 18109 - इतवारी - टाटानगर एक्सप्रेस, ब्रजराजनगर
  • 20808 - अमृतसर - विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, बेलपहाड़
  • 20807 - विशाखापट्टनम - अमृतसर एक्सप्रेस, बेलपहाड़
  • 11752 - चिरमिरी - रीवा एक्सप्रेस, बैहाटोला
  • 11751 - रीवा - चिरमिरी एक्सप्रेस, बैहाटोला
  • 18204 - कानपुर - दुर्ग एक्सप्रेस, उमरिया
  • 18203 - दुर्ग - कानपुर एक्सप्रेस, उमरिया
  • 18756 - अंबिकापुर - शहडोल एक्सप्रेस, अमलाई
  • 18755 - शहडोल - अंबिकापुर एक्सप्रेस, अमलाई
  • 18204 - कानपुर - दुर्ग एक्सप्रेस, बिरसिंहपुर
  • 18203 - दुर्ग - कानपुर एक्सप्रेस, बिरसिंहपुर
  • 15160 - दुर्ग - छपरा एक्सप्रेस, चंदिया रोड
  • 15159 - छपरा - दुर्ग एक्सप्रेस, चंदिया रोड
  • 18110 - टाटानगर - इतवारी एक्सप्रेस, किरोडीमल नगर
  • 18109 - इतवारी - टाटानगर एक्सप्रेस, किरोडीमल नगर
  • 18756 - अंबिकापुर - शहडोल एक्सप्रेस, करन्जी
  • 18755 - शहडोल - अंबिकापुर एक्सप्रेस, करन्जी
  • 11752 - चिरमिरी - रीवा एक्सप्रेस, पाराडोल
  • 11751 - रीवा - चिरमिरी एक्सप्रेस, पाराडोल
  • 12852 - एमजीआर चेन्नई सेंट्रल - बिलासपुर एक्सप्रेस, मल मरोड़ा
  • 12851 - बिलासपुर - एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस, मल मरोड़ा
  • 11752 - चिरमिरी - रीवा एक्सप्रेस, धुरवासिन
  • 11751 - रीवा - चिरमिरी एक्सप्रेस, धुरवासिन
  • 18238 - अमृतसर - बिलासपुर एक्सप्रेस, हथबंध
  • 18237 - बिलासपुर - अमृतसर एक्सप्रेस, हथबंध
  • 18030 - शालीमार - लोकमान्य तिलक (T) एक्सप्रेस, देवबलोदा चारोदा
  • 18029 - लोकमान्य तिलक (T) - शालीमार एक्सप्रेस, देवबलोदा चारोदा

तोखन साहू ने क्या कहा

यह निर्णय हमारे क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करता है। कोविड-19 के दौरान बंद हुए ठहरावों के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। मुझे अत्यंत खुशी है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्षेत्र की जरूरतों को समझते हुए सभी ठहरावों की पुनर्बहाली की अनुमति दी। इससे बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ सहित दक्षिण पुर्व मध्य रेल मंडल के यात्रियों को निश्चित रूप से राहत मिलेगी और क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी।"

साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को क्षेत्रवासियों की भावनाओं को समझने और उनका सम्मान करने के लिए आभार व्यक्त किया।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story