Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur Teacher News: शराबी शिक्षक: शराब पीकर स्कूल पहुंचा प्रधान पाठक, जमीन पर गिरा तो बच्चों ने संभाला, वीडियो हो रहा वायरल

Bilaspur Teacher News:– शराबी प्रधान पाठक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। शराबी प्रधान पाठक नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचा और स्कूल परिसर में ही नशे में लड़खड़ा कर गिर पड़ा। बच्चों ने उसे संभाला। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की है।

Bilaspur Teacher News: शराबी शिक्षक: शराब पीकर स्कूल पहुंचा प्रधान पाठक, जमीन पर गिरा तो बच्चों ने संभाला, वीडियो हो रहा वायरल
X
By Radhakishan Sharma

Bilaspur बिलासपुर। शराबी शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है. प्रधान पाठक शराब पीकर स्कूल पहुंच गया. नशे में इतना धुत्त था कि अपने पैर पर भी खड़े नहीं हो पा रहा था। जब लड़खड़ा कर गिरा तो बच्चों ने उसे संभाला। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्यवाही की बात कही है।

पूरा मामला मस्तूरी ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला नेवारी का है। यहां प्रधान पाठक के पद पर हितेंद्र तिवारी पदस्थ है। अक्सर वह शराब के नशे में स्कूल आते हैं। गुरुवार को भी वह शराब पीकर स्कूल पहुंचे कुछ देर बाद इसी हालत में लड़खड़ाते हुए स्कूल से बाहर निकल गए। उन्हें देखकर बच्चे भी उनके पीछे निकल गए। वह इतने नशे में थे कि अपने पैरों पर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। बाहर आते ही वह लड़खड़ा कर स्कूल परिसर में ही जमीन पर गिर पड़े। नशे में धुत्त प्रधान पाठक अपने पैरों पर भी नहीं खड़े हो पा रहे थे। शराबी शिक्षक को बच्चों ने संभाला पर वह दोबारा गिर पड़े। इसका वीडियो स्कूल के पास मौजूद किसी ग्रामीण ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

शराबी शिक्षक के हरकतों की जानकारी मिलने पर ग्रामीण भी स्कूल पहुंचे। ग्राम नेवारी के सरपंच प्रतिनिधि पिंटू सिंह ने इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी से लिखित में की है। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया है कि प्रधान पाठक हितेंद्र तिवारी अक्सर शराब के नशे में स्कूल आते हैं। इस संबंध में पहले भी अधिकारियों को सूचना दी गई है पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

वही जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने इस इस संबंध में मीडिया से कहा कि मैंने भी यह वीडियो देखा है। यह एक गंभीर विषय है। ऐसे शिक्षक शैक्षणिक कार्य के लायक नहीं है और उन पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। विभागीय कार्यवाही के अलावा समाज और प्रशासन को भी ऐसे विषय पर सोचना होगा।



Next Story