Bilaspur Teacher News: स्कूल में लटका था ताला, घंटों इंतजार के बाद वापस लौटे बच्चे, संकुल समन्वयक, प्रधान पाठक और शिक्षक का कटा वेतन...
Bilaspur Teacher News: स्कूल में शिक्षक समय पर नहीं पहुंचे। जिसके चलते स्कूल में ताला लटकता रहा और बच्चे इंतजार करते रहे। घंटों इंतजार के बाद बच्चे वापस चले गए। लापरवाही पर डीईओ ने प्रधान पाठक,शिक्षक और संकुल समन्वयक का एक दिन का वेतन काट दिया है।

Bilaspur Teacher News: बिलासपुर। स्कूल खुलने के समय पर शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे। स्कूल के गेट में ताला लटकता रहा। वही बच्चे कल घंटे इंतजार करने के बाद बिना पढ़ाई किया और बिना मध्याह्नन भोजन किए वापस लौट गए। मामले में प्रधान पाठक, शिक्षक और संकुल समन्वयक का 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किए गए हैं। पूरा मामला कोटा विकासखंड का है।
कोटा विकासखंड के अंतर्गत केंदा संकुल के शासकीय प्राथमिक शाला बंजारीपारा में शनिवार की सुबह स्कूल बंद था। यहां स्कूल के समय में सुबह साढ़े सात बजे छात्र–छात्राएं स्कूल पहुंच गए थे। पर गेट पर ताला लगा था और शिक्षक नहीं पहुंचे थे। तीन घंटे तक शिक्षकों के इंतजार में बच्चे गेट पर बैठे रहे। लेकिन शिक्षकों के नहीं आने पर सुबह साढ़े दस बजे इंतजार करने के बाद बच्चे घर वापस लौट गए। बच्चों को मध्याह्न भोजन भी नहीं मिला।
इसकी जानकारी लगने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने इसे संज्ञान में लेकर खंड शिक्षा अधिकारी कोटा को जांच के निर्देश दिए। बीईओ की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत होने पर मामले की पुष्टि हुई। जिस पर डीईओ विजय टांडे ने प्रभारी प्रधान चंद्रभान सिंह,शिक्षक कुशराम कुर्रे का एक दिन का वेतन कर दिया साथ ही स्कूल का मॉनिटरिंग कार्य सही ढंग से नहीं करने पर संकुल समन्वयक शाहब खान का भी एक दिन वेतन रोक दिया।
