Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur Teacher News: शिक्षक निलंबित: स्कूल में शिक्षकों की शराब और मुर्गा पार्टी, वीडियो वायरल होने के बाद प्रधान पाठक और शिक्षक को किया निलंबित

Bilaspur Teacher News:–स्कूल में शराबी प्रधान पाठक और शिक्षकों ने मुर्गा तथा शराब पार्टी का आयोजन किया था। इन्होंने मध्याहन भोजन बनाने वाली महिला रसोइया से स्कूल में चिकन बनवाया और स्कूल में ही शराब मुर्गा पार्टी करने बैठ गए। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद स्कूल के प्रधान पाठक और शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

Bilaspur Teacher News: शिक्षक निलंबित: स्कूल में शिक्षकों की शराब और मुर्गा पार्टी, वीडियो वायरल होने के बाद प्रधान पाठक और शिक्षक को किया निलंबित
X

Bilaspur Teacher News

By Radhakishan Sharma

Bilaspur बिलासपुर। बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रधानपाठक एलबी राजेश्वर मरावी और सहायक शिक्षक एलबी मनोज नेताम ने कार्यालय कक्ष में शराब पी और मुर्गा पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान कक्षा में बच्चे और महिला रसोइयां भी मौजूद थीं। नशे में धुत शिक्षक बच्चों से गाली-गलौज करने लगे, जिससे बच्चे डर के मारे घर लौट गए और पूरी घटना की जानकारी अपने अभिभावकों को दी। अब इसका वीडियो अभी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वही वीडियो को वायरल होने के बाद प्रधान पाठक और शिक्षक को आज कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला मस्तूरी विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला रहटाटोर में सात अक्टूबर को घटित हुआ है,जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। ग्रामीणों और बच्चों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है। शिक्षक अक्सर नशे में स्कूल आते हैं, गुटखा-खैनी खाते हैं और सफाई तक बच्चों से करवाते हैं। पहले भी इन शिक्षकों के खिलाफ शिकायतें ब्लॉक शिक्षा कार्यालय तक पहुंच चुकी थीं, लेकिन विभाग ने कार्रवाई करने के बजाय कोई कार्यवाही नहीं की,जिसकी वजह से उनके हौसले बुलंद है।

विद्यालय में विद्यार्थियों की कुल दर्ज संख्या 145 है और यहां चार शिक्षक पदस्थ हैं, लेकिन शराबी प्रधान पाठक और शिक्षक की वजह से शैक्षणिक माहौल खराब हो गया है।। स्कूल समय में शराब और मुर्गा पार्टी की यह करतूत शिक्षा के मंदिर में पर गंभीर सवाल खड़े करती है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों की ढिलाई और संरक्षण की वजह से नशे में धुत शिक्षक खुलेआम बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में सात अक्टूबर को सामाजिक अंकेक्षण आयोजित किया गया था। इसी दौरान अतिथि स्वागत के नाम पर प्रधान पाठक राजेश्वर मरावी और शिक्षक मनोज नेताम ने स्कूल में शराब और मुर्गा पार्टी का आयोजन किया था। मध्यान भोजन बनाने वाली महिला रसोइया से इन्होंने चिकन बनवाई। फिर स्कूल के कार्यालय कक्ष में बैठकर प्रधान पाठक राजेश्वर मरावी, शिक्षक मनोज नेताम और एक अन्य शिक्षक ने शराब पी। स्कूल के बच्चों ने बताया कि उन्होंने प्रधान पाठक और शिक्षकों को शराब पीते हुए देखा है। बच्चों के अनुसार शिक्षक और भी दिन शराब पीकर स्कूल आते हैं। वही शराबी शिक्षकों ने महिला रसोइया की उपस्थिति में ही बच्चों से गाली गलौज भी की। महिला रसोईया ने पूछे जाने पर सर के कहने पर चिकन बनाने की बात कही।

वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इसे संज्ञान में लिया। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को इसकी जांच करवाने के निर्देश दिए। डीईओ ने मस्तूरी बीईओ से इसकी जांच करवाई। जांच में मामले की पुष्टि होने पर मनोज कुमार नेताम सहायक शिक्षक एलबी और प्रधान पाठक एलबी राजेश्वर सिंह मरावी शासकीय प्राथमिक शाला रहटाटोर विकासखंड मस्तूरी को निलंबित करते हुए दोनों को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखर विकासखंड मस्तूरी में अटैच किया गया है।

Next Story