Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur Teacher News: यहां जारी है अटैचमेंट का खेला: सरकार के निर्देशों की उड़ाई जा रही धज्जियां, सहायक आयुक्त और बीईओ ने किया खेल

Bilaspur Teacher News: राज्य सरकार के निर्देशों पर गौर करें तो शिक्षकों को हर हाल में स्कूल में पढ़ाई करानी है। उनका अटैचमेंट नहीं होगा। अगर किसी विभाग में अटैचमेंट है तो तत्काल प्रभाव से संलग्नीकरण खत्म कर स्कूल में ज्वाइन कराना है। आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त और बीईओ सरकार के आदेश और निर्देश की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने शिक्षिका को एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में हॉस्टल अधीक्षक के पद पर डेपुटेशन मे भेज दिया है। अचरज की बात ये कि बीईओ ने एनओसी भी दे दिया है।

Bilaspur Teacher News: यहां जारी है अटैचमेंट का खेला: सरकार के निर्देशों की उड़ाई जा रही धज्जियां, सहायक आयुक्त और बीईओ ने किया खेल
X
By Radhakishan Sharma

Bilaspur Teacher News: बिलासपुर। अटैचमेंट समाप्त करने के शासन के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने शिक्षिका को हॉस्टल अधीक्षक के पद पर अटैच कर दिया है बीईओ ने झट एनओसी भी जारी कर दिया है। स्कूलों में शिक्षकों की कमी खत्म करने के लिए युक्तियुक्तकरण करने और अटैचमेंट समाप्त करने जैसे कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। दूसरी तरफ शिक्षक अपने रसूख और पहुंच का फायदा उठाकर किसी न किसी बहाने अब भी अटैचमेंट का खेल, खेल ही रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

राज्य शासन ने शिक्षक विहीन स्कूलों और एकल शिक्षकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरा करने के लिए प्रदेश भर में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया अपनाई। फिर शिक्षकों के अन्य स्कूलों और अन्य कार्यालयों में अटैचमेंट समाप्त करने के लिए राज्य स्तर पर आदेश जारी किया। राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट है कि शैक्षणिक कार्य को छोड़कर किसी भी विभाग या शासकीय कार्यालय में शिक्षक का अटैचमेंट नहीं होगा। पर इस आदेश को ठेंगा दिखाते हुए शिक्षिका का हॉस्टल अधीक्षक के पद पर अटैचमेंट कर दिया गया।

शिक्षिका बनी हॉस्टल अधीक्षक, सहायक आयुक्त ने जारी किया आदेश

सुशीला काठले सहायक शिक्षिका एलबी शासकीय प्राथमिक शाला बलदीपारा संकुल भाड़म ब्लॉक तखतपुर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बिलासपुर के समक्ष हॉस्टल अधीक्षक के पद पर डेपुटेशन पर जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था। आवेदन के आधार पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बिलासपुर ने एक सिंगल आदेश निकाल कर सुशीला काठले सहायक शिक्षिका एलबी शासकीय प्राथमिक शाला बलदीपारा संकुल भाड़म ब्लॉक तखतपुर को बिल्हा ब्लॉक के अनुसूचित जाति प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास बिल्हा में छात्रावास अधीक्षिका के पद पर पदस्थ कर दिया।

आदिम जाति विभाग के आदेशों का भी उल्लंघन

छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति विकास विभाग ने 17 जून को एक आदेश जारी किया गया था। जारी आदेश के अनुसार अधिकांश श्रेणी द के अधीक्षकों की पदोन्नति करने के उपरांत जिलों से बाहर पदस्थापना करने की स्थिति में अधिकांश पद रिक्त हो रहे है। उक्त स्थिति को देखते हुए निर्देश जारी किया गया है कि छात्रावासों के निकट स्कूलों में जहां छात्रावास के बच्चे पढ़ते हैं वहां के शिक्षकों को छात्रावास अधीक्षक का अतिरिक्त दायित्व सौंपा जाए।

शासन के इस आदेश की मंशा है कि स्कूल के निकट के छात्रावास (जहां के बच्चे छात्रावास में निवासरत है) वहां छात्रावास अधीक्षक की नियमित पदस्थापना तक छात्रावास का काम सुचारू ढंग से चल सके। इसलिए विभाग ने ऐसा आदेश जारी किया और साथ ही स्कूल में पढ़ाई प्रभावित न हो इसलिए अधीक्षकीय दायित्व के अलावा स्कूल में दो कालखंड पढ़ाना अनिवार्य किया गया था।

एक से दूसरे ब्लाक में कर दिया अटैच

शिक्षिका सुशीला काठले की पोस्टिंग तखतपुर ब्लॉक मे है, जहां से उन्हें सीधे बिल्हा ब्लॉक के हॉस्टल में पदस्थ कर दिया गया। 17 जून 2025 को जारी आदेश में स्पष्ट है कि यदि शिक्षकों को हॉस्टल अधीक्षक का प्रभार दिया जाए तो स्कूल के पास के ही हॉस्टल में ही दिया जाए। जिससे स्कूल में भी पढ़ाई हो सके। शिक्षिका को कई किलोमीटर दूर सीधे दूसरे ब्लॉक में पदस्थ करने के चलते शासन के आदेश के परिपालन में स्कूल में दो कालखंड लेना संभव नहीं होगा और स्कूल में पढ़ाई भी प्रभावित होगी। बता दे बिलासपुर जिले में इसी तरह सिंगल–सिंगल आदेश निकालकर अन्य शिक्षकों को भी हॉस्टल का प्रभार दिया गया है।

बीईओ ने दी एनओसी

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने जो अटैचमेंट आदेश जारी किया है उसमें 15 दिनों में विकासखंड शिक्षा अधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। वही विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने अनापत्ति प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया है। जिसके बाद शिक्षिका ने हॉस्टल अधीक्षक का चार्ज ले लिया है। एक तरफ शिक्षा विभाग से राज्य स्तर में अटैचमेंट खत्म करने के लिए आदेश जारी हुआ है वहीं दूसरी तरफ खुद विकासखंड शिक्षा अधिकारी अटैचमेंट में जाने के लिए एनओसी प्रदान कर रहे हैं।



Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story