Bilaspur Teacher News: गायब रहने वाले शिक्षकों पर गिरी गाज! स्कूल पहुंचे DEO, 17 में 14 शिक्षक मिले अनुपस्थित, कटेगा वेतन
Bilaspur Teacher News: डीईओ ने हाईस्कूल और मिडिल स्कूल सैदा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में पदस्थ 17 में से 14 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। शिक्षकों को डीईओ ने फटकार लगाई है। इसके साथ ही सुधार के निर्देश भी दिए है। अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है।

Bilaspur Teacher News: बिलासपुर। जिले के शासकीय स्कूलों में लापरवाही और शिक्षकों की उदासीनता लगातार सामने आ रही है। जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने अचानक सैदा के हाई स्कूल और मिडिल स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि निर्धारित समय पर अधिकांश शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे थे। कुल 17 शिक्षकों में से 14 शिक्षक अनुपस्थित मिले। इस गंभीर लापरवाही पर डीईओ ने कड़ी नाराजगी जताई और अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन काटने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीईओ ने स्कूल परिसर और कक्षाओं का भी बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने पाया कि स्कूल में रखे गए फर्नीचर की हालत बेहद खराब है, अधिकांश कुर्सियां और टेबल कबाड़ में तब्दील हो चुके हैं। कक्षाओं में साफ-सफाई का अभाव था और बच्चों के बैठने की व्यवस्था भी अव्यवस्थित पाई गई। इस पर डीईओ ने शिक्षकों और हेडमास्टर को फटकार लगाई और तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
डीईओ ने कहा कि स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए शिक्षकों की जिम्मेदारी सबसे अधिक होती है, लेकिन लगातार लापरवाही से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि समय पर स्कूल नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि आगे से ऐसे मामलों में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीईओ ने शिक्षकों की अनुपस्थिति को लेकर मौके पर ही पंचनामा तैयार कराया और सभी अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। बच्चों की पढ़ाई से खिलवाड़ करने वालों को अब सख्ती से निपटा जाएगा। जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों का औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेगा।
ये रहे स्कूल से नदारद
सैदा स्थित हाई स्कूल से बलीराम रात्रे, शांतनु मुखर्जी, रामसेवक कौशिक, अल्कारानी गुप्ता, संजय कुमार साहू, पुष्पांजलि सिंह समय पर उपस्थित नहीं मिले। इसी तरह मिडिल स्कूल में प्रधान पाठक योगेश कुमार तिवारी, संध्या सक्सेना, आरती देवांगन, रामभजन सोनकर, मिथलेश चौबे, रीना वर्मा, परितोष शर्मा, यशवंत कौशिक स्कूल से गायब थे। डीईओ ने सभी का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।
