Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur SEX Racket: स्पा सेंटर में देह व्यापार, 6 लड़कियां, दो ग्राहक हिरासत में

Bilaspur News: बिलासपुर शहर में गुरुवार देर शाम तोरवा थाना पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर कार्रवाई की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इस स्पा सेंटर की आड़ में लंबे समय से संदिग्ध और असामाजिक गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इसी आधार पर पुलिस ने दबिश दी और मौके पर दो ग्राहकों सहित छह युवतियों को पकड़ा।

Bilaspur SEX Racket: स्पा सेंटर में देह व्यापार, 6 लड़कियां, दो ग्राहक हिरासत में
X
By Radhakishan Sharma

Bilaspur SEX Racket: बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र में संचालित एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने गुरुवार को अचानक दबिश दी। पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि यहां स्पा के नाम पर संदिग्ध गतिविधियां और देह व्यापार चल रहा हैं। इसी बीच मुखबिर से पुख्ता जानकारी मिलने के बाद कोतवाली सीएसपी आईपीएस गगन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रेड की। इस कार्रवाई में पुलिस को कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है, जिससे देह व्यापार का संदेह और गहरा हो गया है।

तोरवा थाना क्षेत्र के दयालबंद के इंटरसिटी होटल के सामने नवीन पान ठेले वाली गली में खुशी स्पा सेंटर नामक स्पा सेंटर का संचालन हो रहा था। इस स्पा सेंटर में मसाज करने के लिए लड़कियों को रखा गया था और रोज ग्राहकों की भीड़ भी यहां पहुंचती थी। मसाज करने वाली लड़कियों को बदल– बदल कर कुछ दिनों में नई नई लड़कियां लाई जाती थी। मसाज सेंटर में चलाए जा रहे अनैतिक कृत्य से आसपास का माहौल खराब हो रहा था और बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा था। यहां लंबे समय से देह व्यापार किए जाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। जिस पर आज आईपीएस कोतवाली सीएसपी गगन कुमार ने महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों की टीम बना कर स्पा सेंटर में रेड मारी।

रेड के दौरान पुलिस को संदिग्ध गतिविधियां स्पा सेंटर में देखने को मिली। मौके में मसाज करने वाली 6 लड़कियों और मसाज करवाने आए दो ग्राहकों को पुलिस ने हिरासत में लिया। स्पा सेंटर के मैनेजर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। मौके से संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद की गई है।

मौके से पकड़ी गई छह युवतियों और सेंटर के संचालक को तोरवा थाने लाकर पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में कई बिंदुओं पर संदेह गहराया है, लेकिन स्पष्ट रूप से यह तभी कहा जा सकेगा कि यहां देह व्यापार संचालित हो रहा था या नहीं जब सभी तथ्य सामने आ जाएंगे।

इसके साथ ही पुलिस ने स्पा सेंटर के लाइसेंस और उससे जुड़े दस्तावेजों की भी जांच शुरू कर दी है। अगर कागजों में कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो संचालक के खिलाफ अलग से कार्रवाई की जाएगी। संचालक के संबंध में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।

आईपीएस गगन कुमार के नेतृत्व में की गई कार्यवाही परत एसएसपी रजनेश सिंह का कहना है कि शहर में इस तरह के संदिग्ध स्पा सेंटरों पर आगे भी सख्त कार्रवाई होगी और इन पर निरंतर निगरानी रखी जाएगी।

Next Story