Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur Railway: अफसर, बर्थडे और शराब: अफसरों ने बॉक्सिंग रिंग में मनाया बर्थडे, हाथ में शराब की बोतल लिए छलकाते रहे जाम

Bilaspur News:– एसईसीआर के खेल अधिकारियों ने बॉक्सिंग रिंग में बर्थडे मनाया। यहां खेलने के लिए लगाए गए मेट में बैठ खेल अधिकारियों ने बर्थ-डे, मनाया। शराब और नॉनवेज के साथ जाम झलकाते हुए पार्टी की तस्वीर वायरल हुई है। अधिकारियों ने मामले में जांच की बात कही है।

Bilaspur Railway: अफसर, बर्थडे और शराब: अफसरों ने बॉक्सिंग रिंग में मनाया बर्थडे, हाथ में शराब की बोतल लिए छलकाते रहे जाम
X
By Radhakishan Sharma

Bilaspur बिलासपुर। एसईसीआर जोन के खिलाड़ी जिस बॉक्सिंग रिंग की पूजा करते हैं, वहीं जोन के खेल अधिकारियों ने जमकर जाम छलकाया। बिना अनुमति, जोन के स्पोर्ट्स सेल के प्रभारी ने अपना और साथी का बर्थ-डे मनाया। रिंग में बैठकर शराब पीने के बाद नॉनवेज खाया। वायरल तस्वीरों में सभी हाथ में शराब से भरी बोतल और गिलास दिखाते नजर आ रहे हैं।

खेल अधिकारियों की इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई हैं। तस्वीर में एसईसीआर जोन के स्पोर्ट्स सेल प्रभारी समेत अलग-अलग खेलों के कोच, असिस्टेंट कोच और खिलाड़ी हाथ में जाम छलकाते नजर आ रहे हैं।




बता दें, कुछ समय पहले एसईसीआर जोन के स्पोर्ट्स सेल प्रभारी श्रीकांत पहाड़ी ने अपना और साथी कोच देवेंद्र यादव का जन्मदिन बॉक्सिंग क्लब में मनाया। दोनों ने अपने साथी कोच और खिलाड़ियों को पार्टी में बुलाया था। मौके पर सभी ने मछली फ्राई और चिकन बनाया, इसके बाद जमकर बीयर और शराब पी। इस दौरान उन्होंने कुछ तस्वीरें भी क्लिक कराई, जिन्हें कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। मामले में रेलवे अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

हद है! खिलाड़ियों के मेट को बनाया सेंटर टेबल:

पार्टी के दौरान खेल अधिकारियों ने टेबल की जगह खिलाड़ियों के मेट का उपयोग किया। चारों तरफ कुर्सियां लगाई गईं और बीच में सेंटर टेबल की तरह मेट रख दिया। इसके ऊपर शराब से भरी गिलास, बीयर की बोतल और चखना रखा गया और घंटों तक पार्टी की गई।

पार्टी में बॉक्सिंग कोच भी शामिल:

बॉक्सिंग रिंग में चल रही पार्टी में विभिन्न खेलों के साथ बॉक्सिंग कोच नागू भी पहुंचे थे। इसके अलावा गर्ल्स कोच देवेंद्र यादव, असिस्टेंट कोच सुमित, बॉयज कोच श्रवण बिस्नोई, असिस्टेंट कोच नितिन साक्या, खिलाड़ी विकास ठाकुर और अन्य खेल विभाग के लोग पार्टी में शामिल थे।




मामले में सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि "बॉक्सिंग रिंग खिलाड़ियों के प्रैक्टिस के लिए है। यहां शराब पीना वर्जित है। इस तरह का कोई भी मामला होने पर निश्चित रूप से इसकी जांच कराई जाएगी।"

Next Story