Bilaspur Railway News: रेलवे के पार्किंग ठेकेदार की गुंडागर्दी, यात्रियों से की अवैध वसूली, किया दुर्व्यवहार, 25 हजार का लगा जुर्माना
Bilaspur Railway News: चिल्हर नहीं होने पर यात्रियों से पार्किंग के नाम से 50 रुपए वसूलने और दुर्व्यवहार कर रेल्वे ने पार्किंग ठेकेदार पर 25 हजार रुपए जुर्माना लगाया है।
बिलासपुर। यात्रियों से अवैध वसूली करने वाले रेलवे के पार्किंग ठेकेदार पर जुर्माना लगाया गया है। रेलवे पोर्टल पर मिली शिकायत के बाद सीनियर डीसीएम ने जांच करवाई और जांच में मामला सहीं पाए जाने पर रेलवे ठेकेदार के खिलाफ 25 हजार रुपए का जुर्माना ठोका।
उसलापुर रेलवे स्टेशन में पार्किंग का ठेका इटारसी की कंपनी ने लिया है। ठेका लेने के बाद उसने बिलासपुर के एक स्थानीय व्यक्ति को इसे पेटी में दे दिया है। पार्किंग संचालन के दौरान स्थानीय व्यक्ति के कर्मचारियों के द्वारा यात्रियों से दुर्व्यवहार किया जाता है। उसलापुर रेलवे स्टेशन में पार्किंग को लेकर आम जनता और पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों के बीच लगातार विवाद हो रहा है। जिसकी शिकायत मिलने पर अब कार्यवाही की गई है ।
कुछ दिनों पहले शहर के कुछ लोग रात के समय अपने परिजनों को छोड़ने उसलापुर स्टेशन गए थे अपनी कार उन्होंने स्टेशन गेट के सामने वाले हिस्से में पर पार्क की थी। ट्रेन के चले जाने के बाद जब लोग बाहर निकले और अपनी-अपनी कार निकालने लगे तो ठेकेदार के कर्मचारियों ने कार मालिकों से चिल्लहर देने के लिए कहा। पर किसी के पास चिल्हर नहीं था। सभी ने सौ– सौ रुपए ठेकेदार के कर्मचारियों को दिए। ठेकेदार के कर्मचारियों ने सभी से चिल्हर खोज कर लाने की बात कही। इसके अलावा पार्किंग शुल्क 50 रुपए वसूलने की भी बात कही। जब लोगों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि 50 रुपए पार्किंग शुल्क तय नहीं है, तब ठेकेदार के कर्मचारियों ने यात्रियों से दुर्व्यवहार किया।
दुर्व्यवहार व अवैध वसूली की शिकायत एक नागरिक ने रेलवे के पोर्टल पर की। उक्त शिकायत को संज्ञान में लेकर सीनियर डीसीएम अनुराग सिंह ने जांच करवाई। जांच में मामला सही पाए जाने पर उन्होंने ठेकेदार को बुलवा कर जमकर फटकार लगाई। साथ ही यात्रियों से अवैध वसूली एवं दुर्व्यवहार करने पर 25 हजार रुपए जुर्माना ठेकेदार पर सीनियर डीसीएम अनुराग सिंह के द्वारा किया गया है।