Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur Railway News: बिलासपुर रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रीगण कृपया इन बदलाव की ओर दें ध्यान, नहीं तो होगी परेशानी

Bilaspur Railway News: SECR जोनल रेलवे स्टेशन में चले रहे विकास व निर्माण कार्य के मद्देनजर यात्री सुविधाओं में अस्थाईतौर पर रेलवे ने बदलाव करने की योजना बनाई है। गेट नंबर 03 को नए स्टेशन भवन के निर्माण कार्य हेतु अस्थायी तौर पर बंद किया जाएगा | यात्रियों के आवागमन हेतु गेट नंबर 01 व 02 पूरी तरह से चालू रहेगा साथ ही गेट नं 04 से सीमित संख्या में यात्रियों का आवागमन किया जा सकेगा।

Bilaspur Railway News: बिलासपुर रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रीगण कृपया इन बदलाव की ओर दें ध्यान, नहीं तो होगी परेशानी
X
By Sandeep Kumar

Bilaspur Railway News: बिलासपुर। SECR जोनल रेलवे स्टेशन में चले रहे विकास व निर्माण कार्य के मद्देनजर यात्री सुविधाओं में अस्थाईतौर पर रेलवे ने बदलाव करने की योजना बनाई है। गेट नंबर 03 को नए स्टेशन भवन के निर्माण कार्य हेतु अस्थायी तौर पर बंद किया जाएगा | यात्रियों के आवागमन हेतु गेट नंबर 01 व 02 पूरी तरह से चालू रहेगा साथ ही गेट नं 04 से सीमित संख्या में यात्रियों का आवागमन किया जा सकेगा।

रेलवे का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों को आवागमन एवं टिकटिंग से संबन्धित किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसलिए अस्थायी रूप से रेल प्रशासन द्वारा अनेक प्रबंध व बदलाव किये जा रहे हैं। मसलन गेट नंबर 03 को नए स्टेशन भवन के निर्माण कार्य हेतु अस्थायी तौर पर बंद किया जाएगा। यात्रियों के आवागमन हेतु गेट नंबर 01 व 02 पूरी तरह से चालू रहेगा। गेट नंबर 04 से सीमित संख्या में यात्रियों का आवागमन किया जा सकेगा।

0 PRS को यहां कर रहे शिफ्ट

यात्री आरक्षण केंद्र (PRS) को अस्थायी रूप से स्काउट गाइड विंग (TTE विश्राम गृह के पीछे) स्थानांतरित किया जायेगा । सभी अनारक्षित टिकट बुकिंग काउंटर को वर्तमान आरक्षण केंद्र में स्थानांतरित किया जायेगा। अस्थायी आरक्षण टिकट केंद्र में निःशुल्क पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी | रेलवे का कहना है कि उपरोक्त बदलाव निर्माण कार्य के प्रगति के आधार पर किया जायेगा, जिसकी अग्रिम सूचना भी समयानुसार दी जाएगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि अपने यात्रा समय को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर पर्याप्त समय पहले पहुंचें, ताकि जरुरी बदलाव को देखते हुए किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

0 एयरपोर्ट की तर्ज पर नजर आएगा रेलवे स्टेशन

अमृत भारत योजना के तहत बिलासपुर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। इससे यात्रियों को उच्च स्तरीय सेवाएं, बेहतर यात्री सुविधाएं और स्वच्छ व सुगम परिवेश उपलब्ध कराने विभिन्न निर्माण कार्य शामिल है । स्टेशन को पर्यावरण-अनुकूल तकनीक और डिज़ाइन से पुनर्विकसित भी किया जाएगा।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story