Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: रिश्वतखोर सिपाही सस्पेंड: शातिर बदमाश के परिजनों से पैसा लेना महंगा पड़ा, वायरल वीडियो पर कार्रवाई

Bilaspur News: रिश्वतखोर सिपाही सस्पेंड: शातिर बदमाश के परिजनों से पैसा लेना महंगा पड़ा, वायरल वीडियो पर कार्रवाई
X

CG Teacher Suspend

By Ashish Kumar Goswami

बिलासपुर। रिश्वत लेने वाले आरक्षक को निलंबित किया गया है। आरक्षक एक बदमाश के परिजनों से रिश्वत ले रहा था, जिसका वीडियो वायरल हो गया था वीडियो वायरल होने के बाद इसे संज्ञान में लेकर एसएसपी रजनेश सिंह ने कार्यवाही की है। निलंबन के अलावा प्राथमिक जांच हेतु डीएसपी हेडक्वार्टर को आदेश जारी किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक पचपेड़ी थाना में पदस्थ था। आरक्षक का नाम गजपाल जांगड़े है। आरक्षक ने एक बदमाश के परिजनों से रिश्वत ली थी। आरोप है कि गुंडा बदमाश लिस्ट में नाम होने का दावा कर आरक्षक बदमाश के परिजनों पर जेल भेज देने का दबाव बना रकम की मांग कर रहा था। जिससे डरे हुए परिजनों ने रुपए देना स्वीकार कर लिया।आरक्षक पैसे लेने के लिए आरोपी के घर मानिकचौरी पहुंचा था। यहां घर में ही आरक्षक ने रिश्वत की रकम ली। जिसका बदमाश के परिजनों ने वीडियो बना वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो में साथ देखा जा सकता है कि आरक्षक किस तरह कैश गिन रहा है। पैसे कम ना हो इसके लिए आरक्षक बार-बार नोट गिर रहा है। वीडियो में पैसा गिनते हुए दिखने वाले आरक्षक का नाम गजपाल जांगड़े बताया जा रहा था,जो पचपेड़ी थाना में पदस्थ था। वही वायरल वीडियो पर संज्ञान में लेकर आरक्षक गजपाल जांगड़े को एसएसपी रजनेश सिंह ने निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने शीघ्र प्राथमिक जांच करने हेतु डीएसपी हेड क्वार्टर को आदेश दिया है।

देखें आदेश :-


Next Story