Bilaspur News: ट्रेलर की चपेट में आया युवक: मोबाइल में गूगल मैप के सहारे खोज रहा था रास्ता, हुई मौत
Bilaspur News:– गूगल मैप के सहारे रास्ता खोजता 19 वर्षीय 12वीं का छात्र रास्ता भटक गया और ट्रेलर की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। युवक के पिता की कोरोना में मौत हो गई थी। उसके मामा उसका पालन पोषण कर रहे थे। वही पति के बाद इकलौते बेटे की भी मौत के बाद उसकी मां बेसहारा हो गई है। हादसे के बाद देर रात ग्रामीणों ने बीच सड़क पर चक्काजाम कर दिया जिसके चलते वाहनों की कतार लग गई।

Bilaspur बिलासपुर। सोमवार की रात दर्दनाक हादसे में मस्तूरी थाना क्षेत्र के गतौरा निवासी 19 वर्षीय युवक खिलेश चंद्राकर की ट्रेलर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक खिलेश पिता संतराम चंद्राकर अकलतरा के अपने एक रिश्तेदार के घर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर वापस गतौरा लौट रहा था।
वह अपनी मोटरसाइकिल (पल्सर सीजी 10 बीवी 5778) को चलाते समय मोबाइल पर मैप चालू कर रास्ता देख रहा था। रास्ता भटककर वह एनटीपीसी रोड के बजाय सीपत के नवाडीह चौक तक पहुंच गया। इसी दौरान गुड़ी की ओर से आ रहे कोयले से लदे ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रात करीब 9 बजे का है। मामला सीपत थाना क्षेत्र का है
सोमवार रात 9 बजे हुए हादसे में युवक ने अपनी जान गंवा दी। घटना की सूचना मिलने पर सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और क्षत-विक्षत शव को सड़क से उठाकर पीएचसी सीपत मर्च्युरी में रखवाया गया। घटना की खबर गांव पहुंचते ही परिजनों और ग्रामीणों में शोक के साथ आक्रोश भी फैल गया।
परिजनों के साथ घटना के 2 घण्टे बाद रात 11 बजे परिजनों ने नवाडीह चौक पर बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल खड़ी कर चक्काजाम कर दिया। इसके चलते बलौदा से बिलासपुर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थिति को गंभीर देखते हुए सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के अलावा सरकंडा थाना प्रभारी नीलेश पांडेय और मस्तूरी थाना प्रभारी हरीश टांडेकर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। इस दौरान ग्रामीणों ने उचित मुआवजे की मांग की। मुआवजे को लेकर देर रात तक हंगामा जारी रहा और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कोविड में पिता को खोया, मामा ने पाला:–
मृतक खिलेश चंद्राकर के पिता संतराम चंद्राकर की मृत्यु वर्ष 2020 में कोविड संक्रमण के दौरान हो गई थी। इसके बाद से खिलेश को उसके मामा गतौरा निवासी नीरज चंद्राकर ने पाला। मालूम हो कि खिलेश चन्द्राकर ग्राम भनेश्वर के मिशन स्कूल में कक्षा 12वीं का छात्र था। परिवार में इकलौते बेटे की मौत से मातम पसरा हुआ है। मां का रो रोकर बुरा हाल है।
