Bilaspur News: मालिश की आड़ में जिस्म का कारोबार! शिकायत पर स्पा सेंटरों में पुलिस का छापा
Bilaspur News: स्पा सेंटरों में देह व्यापार की आशंका के चलते पुलिस ने दबिश दी। अलग-अलग स्पा सेंटरों पर राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में टीम बनाकर एक साथ छापा मार कार्रवाई की गई। कर्मचारियों और ग्राहकों का डिटेल पुलिस ने जुटाया।

Bilaspur News: बिलासपुर। देह व्यापार की आशंका के चलते बिलासपुर पुलिस ने स्पा सेंटरों में चेकिंग अभियान चलाया। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में स्पा सेंटरों में देह व्यापार से जुड़ा मामला सामने आने के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने इसे गंभीरता से लिया। उन्होंने न्यायधानी में इस तरह से कोई अनैतिक गतिविधि संचालित ना हो इस उद्देश्य से सभी स्पा सेंटरों में सघन जांच और कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने राजपत्रित अधिकारियों की टीम बनाकर अचानक शहर में संचालित सभी स्पा सेंटरों में एक साथ दबिश की कार्यवाही करवाई।
जिले में संचालित स्पा सेंटरों में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि संचालित ना हो इस उद्देश्य से एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश मिलने के बाद एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह,सरकंडा सीएसपी सिद्धार्थ बघेल, डीएसपी रश्मित कौर चावला, डीएसपी भारती मरकाम,डीएसपी अनीता मिंज के नेतृत्व में अलग-अलग टीम तैयार की गई। टीमों ने शहर के अलग अलग हिस्सों में संचालित स्पा सेंटरों में एक साथ दबिश दी।
स्पा सेंटरों में विजिटर रजिस्टर से लेकर कर्मचारियों तक के डिटेल खंगाले गए। स्पा सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों को आवश्यक जानकारी देते हुए संदिग्ध कार्य में लिप्त नहीं होने और ऐसी गतिविधियों की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस में सूचित करने हिदायत दिया गया। स्पा संचालकों को भी कर्मचारी एवं आने वाले ग्राहकों की जानकारी रखने हिदायत दी गई। स्पा सेंटरों में कार्यरत कर्मचारियों के पहचान पत्र आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस भी चेक किए गए। इसमें सभी स्पा में मौजूद स्टाफ भारतीय पाए गए। किसी भी स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधियां नहीं पाई गई।
इन स्पा सेंटरों में दी गई दबिश
थाना तारबाहर क्षेत्र में स्थित एलिमेंट स्पा बंसीवाला बिल्डिंग, सनराइज स्पा व्यापार विहार, खुशी स्पा नारायणा प्लाजा एवं थाना सरकंडा क्षेत्र में ईव स्पा में चेकिंग किया गया।
