Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: स्मार्ट मीटर के खिलाफ नागरिक सुरक्षा मंच ने खोला मोर्चा, मंच के संयोजक बोले बदले जाए मीटर वर्ना जनता उखाड़ फेकेगी स्मार्ट मीटर...

Bilaspur News: स्मार्ट मीटर की खामियों और अनाप-शनाप बिल के खिलाफ नागरिक सुरक्षा मंच ने आंदोलन छेड़ दिया है। पिछले दिनों सीएसपीडीसीएल का घेराव मंच ने किया था इसके बाद बिलों में सुधार का कार्य शिविर लगाकर किया जा रहा है। मंच के संयोजक अमित तिवारी ने कहा है कि स्मार्ट मीटर बदलकर पुराना मीटर नहीं लगाने से जनता स्मार्ट मीटर उखाड़ फेंकेगी।

Bilaspur News: स्मार्ट मीटर के खिलाफ नागरिक सुरक्षा मंच ने खोला मोर्चा, मंच के संयोजक बोले बदले जाए मीटर वर्ना जनता उखाड़ फेकेगी स्मार्ट मीटर...
X
By Gopal Rao

Bilaspur News: बिलासपुर। स्मार्ट मीटर के खिलाफ नागरिक सुरक्षा मंच में मोर्चा खोल दिया है। स्मार्ट मीटर की त्रुटियों को देखते हुए पिछले दिनों नागरिक सुरक्षा मंच ने सीएसपीडीसीएल के मुख्य अभियंता का घेराव किया था। अब मंच ने चेतावनी दी है कि स्मार्ट मीटर नहीं बदले जाने पर नागरिक सुरक्षा मंच जनता के साथ स्वयं स्मार्ट मीटर उखाड़ फेंकेगी

स्मार्ट मीटर लगने के बाद लगातार उपभोक्ताओं को अनाप शनाप बिल भेजे जा रहे है। आए दिन परेशान उपभोक्ता बिल लेकर सुधरवाने के लिए बिजली कार्यालय के चक्कर काटती थी पर कोई सुधार भी नहीं किया जा रहा था। जनता की समस्याओं के चलते कुछ दिनों पहले नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी ने अपने बैनर तले सीएसपीडीसीएल कार्यालय के मुख्य अभियंता का घेराव किया था। घेराव के माध्यम से मंच के संयोजक अमित तिवारी ने बिजली विभाग को चेतावनी दी थी कि स्मार्ट मीटर की त्रुटियों को स्वीकार कर प्रत्येक जोन में शिविर आयोजित कर विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण किया जाए। इसके बाद शीघ्र ही स्मार्ट मीटर को निकाल कर पुराना वाला मीटर जोड़ा जाए। इसके अलावा जिन घरों की बिजली काटी गई है उसे निशर्त जोड़ी जाए।

मंच के घेराव के बाद अधीक्षण यंत्री सुरेश जांगड़े के निर्देश पर अलग-अलग जगह पर शिविर लगाकर बिल में सुधार का कार्य किया जा रहा है। पिछले दिनों खमतराई के यादव भवन और डबरीपारा वार्ड क्रमांक 55 में कैंप लगाकर बिल में सुधार कार्य किया गया। इसके अलावा शहर के सात जोन में भी शिविर लगाए गए।

39 हजार का बिल पहुंचा मात्र 120 रुपए:–

शिविर में पहुंचे शहर के दैनादास मानिकपुरी को 39 हजार रुपए का बिजली बिल भेजा गया था। जिसे सुधार करने पर बिल घटकर 120 रुपए हो गया। वहीं भुवनेश्वर को 38 हजार रुपये का बिल भेजा गया था जो घटकर 110 रुपए हो गया। अन्य को भी दिए गए बिल में सुधार किया गया।

मंच के संयोजक अमित तिवारी ने कहा कि यदि अनियमित बिलों में सुधार नहीं किया जाता है और स्मार्ट मीटर बदलकर पुराना मीटर नहीं लगाया जाता है तो जनता खुद स्मार्ट मीटर में आग लगा देगी। इस संबंध में नागरिक सुरक्षा मंच आंदोलन को क्रमिक रूप से गति देगा।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story