Bilaspur News: शिवजी की बारात के दौरान बैंड पार्टी की युवतियों से छेड़छाड़ के बाद मारपीट, वीडियो वायरल
Bilaspur News: शोभायात्रा तारबाहर से होते हुए शहर भ्रमण कर जब कोतवाली थाना क्षेत्र के गोल बाजार पहुंची तब कुछ बदमाश युवकों ने ढोल बजाने वाली युवतियों पर कमेंट्स कर छेड़खानी शुरू कर दी। युवतियों के द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने दुर्व्यवहार करते हुए हंगामा मचाना शुरू कर दिया।
बिलासपुर। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर निकल गई शोभा यात्रा में बैंड बजाने वाली युवतियों से छेड़छाड़ के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकाल सेना द्वारा तारबाहर थाना क्षेत्र के रेलवे परिक्षेत्र में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 8 मार्च महाशिवरात्रि के अवसर पर किए जा रहे इस आयोजन का समापन 10 मार्च रविवार को हुआ। समापन के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में महादेव की आकर्षक झांकियां के साथ बारात निकाली गई। महादेव के बारात के लिए महाराष्ट्र के पुणे से युवतियों से ढोल ताशा पार्टी को बुलाया गया था। बैंड पार्टी में 50 युवतियां शामिल थी।
शोभायात्रा तारबाहर से होते हुए शहर भ्रमण कर जब कोतवाली थाना क्षेत्र के गोल बाजार पहुंची तब कुछ बदमाश युवकों ने ढोल बजाने वाली युवतियों पर कमेंट्स कर छेड़खानी शुरू कर दी। युवतियों के द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने दुर्व्यवहार करते हुए हंगामा मचाना शुरू कर दिया। जिस पर बैंड पार्टी में शामिल युवकों और बदमाशों के बीच विवाद हो गया और मारपीट होने लगी। जिसके बाद ताशा पार्टी के युवक और युवतियों ने बदमाशों को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद बदमाश युवक भागने लगे। बैंड पार्टी वालों ने एक बदमाश युवक की पकड़ कर जम कर पिटाई कर दी। इस दौरान कुछ लोगों ने बीच बचाव भी करने की कोशिश की। मारपीट के चलते शोभायात्रा भी बिखर गयी।
थाने से चंद थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुए मारपीट के बाद आखरी में कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची और कुछ लोगों को लेकर थाने आई। पर बाद में उन्हें भी छोड़ दिया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों से शिकायत नही मिलने के चलते कार्यवाही नही करने की बात कही। मारपीट का विडीयो सोशल मिडिया में जमकर वायरल हो रहा है।