Bilaspur News: शिक्षक से तीन युवकों ने की लूट, पुलिस कर रही लुटेरों की तलाश
Bilaspur News: ससुराल से घर लौट रहे शिक्षक के साथ युवकों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। उनका मोबाइल और चेन छीन लिया। पुलिस ने शिक्षक की शिकायत पर अपराध दर्ज किया है और लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

Bilaspur News: बिलासपुर। ससुराल से घर लौट रहे शिक्षक से तीन युवकों ने लूटपाट की। लुटेरों ने मोबाइल व सोने की चैन लूटकर भाग निकले। पीड़ित शिक्षक ने तीन दिन बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। इस मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर लुटेरों की तलाश और जांच में जुट गई है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
सरकंडा पुलिस ने बताया कि वार्ड क्रमांक 59, चांटीडीह सरकंडा निवासी राममूर्ति साहू पब्लिक स्कूल रामायण चौक चांटीडीह सरकंडा मे शिक्षक है। 30 मई को वे अपने ससुराल चिंगराजपारा सरकंडा से मोटर सायकल में वापस अपने घर चांटीडीह आ रहे थे। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि रात 11.45 बजे शनिचरी दारू भट्ठी से पहले नया बैराज के सामने चांटीडीह सरकंडा मोड पास पहुंचे ही थे और फोन आने पर बाइक रोक कर मोबाइल से बात कर रहे थे।
उसी समय वहां पर खड़े दो लड़के शिक्षक के पास गए और उनके हाथ से उनका मोबाइल व गले मे पहने एक सोने की चैन को छीन कर बैराज की ओर भाग गए। मोबाइल की कीमत 10 हजार रूपये व सोने की चैन की कीमत 80 हजार रुपये है। घटना के बारे मे घर मे आने के बाद अपने भाई श्याममुर्ती साहू को बताने के बाद स्वयं और उनके भाई खुद से आरोपियों का पता तलाश कर रहे थे। पता नही चलने पर अपने परिवार की सलाह से अपने साथी सुनील यादव,श्रीकांत तिवारी के साथ पुलिस में उन्होंने तीन दिन बाद शिकायत की। इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
