Bilaspur News: शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर लाखों की ठगी, ऑनलाइन गेम में हारा रकम, दो आरोपी गिरफ्तार
Bilaspur News: शेयर मार्केट में ऑनलाइन ट्रेडिंग करने पर तीन गुना मुनाफे का झांसा देकर पहले ठगों ने पीड़ित को लाखों का चूना लगा दिया। फिर ठगी की रकम ऑनलाइन गेमिंग एप में हार गए। पुलिस ने जांच के बाद दो सायबर ठगों को गिरफ्तार किया है।

crime
Bilaspur News: बिलासपुर। शेयर मार्केट में तीन गुना मुनाफे का लालच देकर 14 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को रेंज साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में तीन गुना रकम मिलने का झांसा देकर लाखों की ठगी कर ली थी। फिर ठगी की रकम को ऑनलाइन गेमिंग सट्टे में उड़ा दिए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, सिम कार्ड और दस्तावेज जब्त किया है।
मंगला के शिवम रेसीडेंसी में रहने वाले श्याम सुंदर प्रसाद ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि जालसाजों ने शेयर ट्रेडिंग में तीन गुना मुनाफे का लालच देकर 14 लाख रुपये ले लिए। बाद में वे रुपये वापस करने का झांसा देकर और रुपये की मांग करने लगे।
शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पता चला कि जिनके एकाउंट में रुपये गए हैं वे बैकुंठपुर और कोहका के रहने वाले हैं। इसके आधार पर पुलिस ने भिलाई के सुपेला थाना अंतर्गत कोहका निवासी रामकृपाल साहू और बैकुंठपुर निवासी जितेंद्र अग्रवाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ठगी की रकम को आनलाइन गेमिंग और सट्टे में उड़ा दिया है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
0 ठगी के लिए किराए पर उपलब्ध कराते थे बैंक खाता
कोतवाली सीएसपी अक्षय प्रमोद सबद्रा ने बताया कि ठगों को आनलाइन गेमिंग के लिए किराए पर बैंक खाता उपलब्ध कराते थे। इसके लिए गिराेह से जुड़े लोग उन्हें कमिशन देते थे। कमिशन में मिली रकम को दोनों सट्टे में लगा देते थे। उन्होंने पूरी रकम सट्टे में गंवा दी है।