Bilaspur News: स्कूल में सोते मिली शिक्षिका, बच्चे कर रहे खुद से पढ़ाई, वीडियो वायरल
Bilaspur News: शासकीय प्राथमिक शाला में कक्षा में पढ़ाना छोड़ शिक्षिका सोते हुए मिली। वही बच्चे खुद से पढ़ाई कर रहे थे। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
Bilaspur News: बिलासपुर। बिलासपुर के मस्तूरी ब्लाक में स्थित एक शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षिका सोते हुए मिली। क्लास टाइम में शिक्षिका के सोने का वीडियो वायरल हो रहा है। वही बच्चे खुद से पढ़ाई कर रहे हैं। स्कूल में इस तरह की लापरवाही से शिक्षकों में जवाबदेही की भावना की कमी भी दिखाई दी। ज्ञातव्य है कि प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों के द्वारा लगातार लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में बिलासपुर कलेक्टर ने मस्तूरी ब्लाक के स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य सहित पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया था।
मस्तूरी ब्लाक के सीपत क्षेत्र के ग्राम बरेली स्थित शासकीय प्राथमिक शाला बरेली से शिक्षिका के सोने का वीडियो सामने आया है। यहां शिक्षिका रामेश्वरी कैवर्त्य कक्षा के टाइम में क्लास में सोते हुए मिली। शिक्षिका पढ़ाना छोड़कर क्लास में बैठ सो रहीं थी। जबकि बच्चे खुद से ही पढ़ाई कर रहे थे। अन्य कक्षाओं के बच्चे भी बाहर घूमते हुए दिखे।
इस तरह की लापरवाही से समझा जा सकता है कि पढ़ाई की गुणवत्ता किस तरह की होगी और रिजल्ट क्यों प्रभावित होता है? नियमित अधिकारियों के निरीक्षण नहीं होने के चलते शिक्षकों में जवाबदेही की भावना भी नहीं है।
बता दे प्रदेश के स्कूलों में इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व कोरबा जिले के पोड़ी–उपरोड़ा ब्लॉक के एक स्कूल में शिक्षक का सोते हुए वीडियो वायरल हुआ था। 2 दिन पूर्व रायगढ़ जिले में दो शराबी शिक्षकों का वीडियो बना ग्रामीणों ने कलेक्टर से पहुंच शिकायत की थी।
इसके अलावा खुद बिलासपुर जिले में मस्तूरी ब्लाक के स्वामी आत्मानंद विद्यालय जयरामनगर के औचक निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर अवनीश शरण ने वहां अनुपस्थित प्राचार्य, और अग्रिम हाजिरी भर कर स्कूल नहीं आने वाले व्याख्याता समेत पांच को निलंबित कर दिया था। लगातार इस तरह की लापरवाही सामने आने के चलते शासकीय विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था बेपटरी हो गई है।