Bilaspur News: सरकारी जमीन का ऐसा खेला, अपने नाम चढ़ाया और बैंक से लोन भी ले लिया
Bilaspur News: पटवारी के फर्जी सील और साइन बना कर शासकीय भूमि का फर्जी कब्जा प्रमाण पत्र बना लिया। फर्जी हस्ताक्षर कर 2777 वर्ग फुट शासकीय भूमि को बैंक में गिरवी रखकर 20 लाख,55 हजार रुपए का लोन लिया। फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ पटवारी ने एफआईआर दर्ज कराया है।

Bilaspur News: बिलासपुर l सिरगिट्टी स्थित सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए पटवारी के फर्जी हस्ताक्षर से कब्जा प्रमाण पत्र बनवाकर जमीन को बेचने और 20 लाख का लोन लेने का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी होने पर पटवारी ने सिरगिट्टी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
सिरगिट्टी के पटवारी राजेश पांडेय ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। पटवारी ने बताया कि सिरगिट्टी में रहने वाले बजरंग कोरी और गणेश कोरी को सरकारी जमीन का आबादी पट्टा दिया गया है। इसी जमीन का कब्जा प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कुछ दिन पहले दोनों पटवारी कार्यालय आए थे।
पटवारी ने नियमों का हवाला देकर कब्जा प्रमाण पत्र बनाने से इन्कार कर दिया था। बाद में दोनों ने फर्जी सील बनवाकर पटवारी के फर्जी हस्ताक्षर से कब्जा प्रमाण पत्र बना लिया। इसके आधार पर दोनों ने भूमि को निजी बैंक में गिरवी रख वहां से 20 लाख 55 हजार रुपये का लोन ले लिया। लोन के लिए भी दोनों ने फर्जी दस्तावेज का उपयोग किया है।
पटवारी ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। शिकायत पर पुलिस ने बजरंग कोरी,गणेश कोरी और अन्य के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।