Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: एएसआई निलंबित: दुर्घटना में जान गंवाने वाले अधेड़ के पीएम के लिए मांगी थी रिश्वत; SSP ने किया सस्पेंड

Bilaspur News:– एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले अधेड़ के बेटे से पीएम के नाम पर 500 रुपए रिश्वत मांगने वाले एएसआई को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है।

Bilaspur News: एएसआई निलंबित: दुर्घटना में जान गंवाने वाले अधेड़ के पीएम के लिए मांगी थी रिश्वत; SSP ने किया सस्पेंड
X
By Radhakishan Sharma

Bilaspur बिलासपुर। मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बिलासपुर जिले से सामने आई थी,जहां एक्सीडेंट में घायल बुजुर्ग की मौत के बाद उसके बेटे से जल्दी पोस्टमार्टम करवाने के नाम से एएसआई द्वारा 500 रुपए की रिश्वत मांगी गई। गरीब बेटा हाथ जोड़कर मिन्नतें करता रहा पर उसका दिल नहीं पसीजा। मृतक के बेटे के साथ उसकी मां और बहन भी परेशान होते रहे। पर एएसआई ने उल्टा रिश्वत की रकम बढ़ाकर 500 से 800 कर दी। मामला सिम्स चौकी का है। वही मामला सामने आने के बाद एसएसपी ने एएसआई को निलंबित कर दिया है।

कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम रिगरिगा निवासी गणेश सिंह सराटिया (65) की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। 30 अक्टूबर को स्कूटी चलाते समय सड़क पर अचानक गाय आ गई, जिससे टकराकर वे घायल हो गए थे। सिम्स में इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। शनिवार को उनका बेटा भारत सिंह शव लेने सिम्स पहुंचा। आरोप है कि चौकी प्रभारी एएसआई ढोलाराम मरकाम ने जल्दी पोस्टमार्टम कराने के लिए 500 रुपये मांगे।

गरीब बेटा मिन्नतें करता रहा, मगर एएसआई नहीं माना। इसी दौरान किसी ने पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड कर ली। कैमरा देखते ही एएसआई पीएम घर के अंदर चला गया और लौटने पर रकम बढ़ाकर 800 रुपये कर दी। रुपये न होने के कारण भारत सिंह रिश्तेदारों को फोन कर पैसे जुटाने की कोशिश करता रहा। इस दौरान उसकी मां और बहन भी शव के लिए चीरघर के बाहर परेशान होती रहीं।

मृतक के बेटे भारत सिंह ने कैमरे के सामने आकर अपनी पूरी व्यथा सुनाई और एएसआई व कर्मचारियों पर रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगाए। दूसरी ओर मृतक के बेटे के द्वारा मीडिया को बाइट देने की जानकारी एएसआई को मिल गई थी। इसके बावजूद कई घंटे घुमाने के बाद शव सौंपा गया।

पहले भी मिली थी शिकायत:

बताया गया कि पहले भी सिम्स चौकी में ऐसे प्रकरण सामने आ चुके हैं। लोरमी क्षेत्र के एक युवक की मौत के बाद एएसआई ने पीएम रिपोर्ट जल्दी देने के लिए 20 हजार रुपये मांगे थे। यूपीआई के माध्यम से 12 हजार रुपये लेने के बाद भी उसने रिपोर्ट रोक ली थी।

आईपीएस ने किया मामले की जांच,फिर निलंबित हुआ एएस आई:

वही मामला सामने आने पर एसएसपी रजनेश सिंह ने सीएसपी आईपीएस गगन कुमार को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा था। आईपीएस की जांच रिपोर्ट के बाद सिम्स चौकी के प्रभारी एएसआई ढोलाराम मरकाम को एसएसपी रजनेश सिंह ने निलंबित कर दिया है।

Next Story