Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: प्रोविडेंट फंड चोरी का आरोपी जेल परिसर के बाहर से हुआ फरार, प्रवर्तन अधिकारी को दिया चकमा

Bilaspur News:

Bilaspur News: प्रोविडेंट फंड चोरी का आरोपी जेल परिसर के बाहर से हुआ फरार, प्रवर्तन अधिकारी को दिया चकमा
X
By Sandeep Kumar

Bilaspur News बिलासपुर। प्रोविडेंट फंड चोरी का आरोपी बिलासपुर सेंट्रल जेल परिसर के बाहर से फरार हो गया है। प्रोविडेंट फंड देनदारी के लिए लंबे समय से आरोपी गणेश रामेश्वर चौबे पर केस चल रहा था। नोटिस का जवाब नहीं देने पर आज प्रवर्तन अधिकारी ने उसको गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा था। सेंट्रल जेल परिसर के बाहर पहुंचने पर अधिकारी को चकमा दे आरोपी फरार हो गया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार मेसर्स सनी सिक्योरिटी सर्विसेज के प्रोपराइटर गणेश रामेश्वर चौबे के ऊपर पीएफ देनदारी के लिए काफी लंबे समय से केस चल रहा था। जिसके लिए कई बार उसे नोटिस इशू हुआ था। नोटिस का संतुष्टि जनक जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्यवाही करते हुए आरपीएफसी–2 गौरव डोगरा ने सीपी–26 किया था। जिस पर पीएफ स्क्वाड के प्रवर्तन अधिकारी ने आरोपी गणेश रामेश्वर चौबे को पकड़कर कार्यालय में पेश किया। आरोपी को पीएफ राशि पटाने का मौका दिया गया। आरोपी के ऊपर कुल 34 लाख 56 हजार 13 रुपए की देनदारी थी। आरोपी के द्वारा रकम नहीं देने पर उसे जेल भेजने के निर्देश सक्षम अधिकारी ने दिए।

आरपीएफ के प्रवर्तन अधिकारी व टीम आरोपी को जेल दाखिले के लिए सेंट्रल जेल बिलासपुर लेकर पहुंची। यहां जेल परिसर के बाहर से आरोपी हाथ छुड़ाकर भाग गया। आरोपी को भगाने में मदद के लिए जेल के बाहर बिना नंबर की एक सफेद गाड़ी खड़ी थी। आरोपी उस गाड़ी में बैठकर वहां से फरार हो गया। ईपीएफओ के क्षेत्रीय आयुक्त क्रमांक 2 गौरव डोगरा ने एसपी बिलासपुर को पत्र लिख संबंधित थाने के माध्यम से वारंट जारी कार्यवाही करने की मांग की है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story