Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण, पास्टर दंपति सहित 6 भेजे गए जेल...

Bilaspur News: प्रार्थना सभा की आड़ में पास्टर और उसकी पत्नी द्वारा चंगाई सभा का आयोजन कर हिंदू धर्म के लोगों को मतांतरण की कोशिश की जा रही थी। हिंदू संगठनों की शिकायत के बाद पास्टर,उसकी पत्नी और 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

Bilaspur News: प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण, पास्टर दंपति सहित 6 भेजे गए जेल...
X
By Radhakishan Sharma

Bilaspur News: बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के बहतराई स्थित अटल आवास में रविवार को प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा मचाया और प्रार्थना सभा को जबरन रुकवाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामे को शांत कराते हुए एक महिला समेत छह लोगों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

अटल आवास बहतराई निवासी दीपा गोटेल के घर पर हर रविवार को प्रार्थना सभा आयोजित की जाती थी। रविवार को भी बड़ी संख्या में लोग सभा में पहुंचे थे। सभा के दौरान यदुनंदन नगर निवासी पास्टर दीपक सिंह सिदार और उनकी पत्नी पूजा सिदार, लोगों को धार्मिक उपदेश दे रहे थे। बताया जा रहा है कि वहां मौजूद अधिकांश लोग हिंदू धर्म से जुड़े हुए थे।

प्रार्थना सभा की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और सभा में हो रहे उपदेशों पर आपत्ति जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि सभा की आड़ में धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर माहौल जब तनावपूर्ण होने लगा तब कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस काे दी। सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत किया।

इन पर दर्ज हुआ एफआईआर

पुलिस ने इस मामले में पास्टर दीपक सिंह सिदार, पूजा सिदार, दीपा गोटेल, गुरुविंदर सिंह, शिवकुमार धीवर और मधु कुमार केंवट को हिरासत में लिया। इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रय अधिनियम के तहत अपराध दर्ज करने के साथ ही अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सभा में आने वालों को धर्मांतरण के लिए किसी प्रकार का लालच या दबाव तो नहीं दिया जा रहा था।

Next Story